scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमहेल्थकोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक लगा पूर्ण लॉकडाउन

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक लगा पूर्ण लॉकडाउन

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 26,465 नए मामले आए और पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 197 लोगों की मौत हुई.

Text Size:

चेन्नई: तमिलनाडु में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राज्यभर में दो हफ्ते का ‘पूर्ण लॉकडाउन’ लगाने की शनिवार को घोषणा की.

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने एक बयान में कहा कि ‘अपरिहार्य कारणों’ से लॉकडाउन लगाया जा रहा है और चिकित्सा विशेषज्ञों के अलावा शुक्रवार को जिलाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक से मिली जानकारियों के आधार पर यह फैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘पूर्ण लॉकडाउन 10 मई को सुबह चार बजे से 24 मई को सुबह चार बजे तक लागू रहेगा.’

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 26,465 नए मामले आए और पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 197 लोगों की मौत हुई. इसके साथ राज्य में संक्रमण के मामले 13.23 लाख हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 15,171 पर पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 1,35,355 मरीजों का उपचार चल रहा है.


यह भी पढ़ें: असम में नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा के लिए सोनोवाल और हिमंता बिस्वा सरमा को दिल्ली बुलाया गया


 

share & View comments