scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमसमाज-संस्कृतिकोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अक्षय कुमार हुए अस्पताल में भर्ती, ट्वीट कर बोले- 'मैं ठीक हूं'

कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अक्षय कुमार हुए अस्पताल में भर्ती, ट्वीट कर बोले- ‘मैं ठीक हूं’

मुम्बई में रविवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 11,163 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,52,445 हो गई है.

Text Size:

मुम्बई: अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में एहतियातन भर्ती कराया गया है.

ट्विटर पर साझा किए एक बयान में 53 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि वह ‘ठीक हैं’ और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द घर लौट आएंगे.

कुमार ने कहा, ‘आप सभी का प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. ऐसा लगता है कि वे काम आ रही हैं. मैं ठीक हूं लेकिन चिकित्सकीय सलाह के तहत मुझे एहतियाती तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द घर लौट आऊंगा. अपना ध्यान रखें.’

फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग शुरू होने के पांच दिन बाद अभिनेता कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. कुमार के अलावा फिल्म से जुड़े करीब 45 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

पश्चिम भारत सिने कर्मचारी संघ (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया था कि मड आइलैंड पर पांच अप्रैल से करीब 100 लोगों के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन जब कोविड-19 संबंधी अनिवार्य जांच की गई तो 40 कनिष्ठ कलाकार कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोनावायरस संक्रमण, एक दिन में आए 57,074 नए मामले


वायरस की चपेट में कई अभिनेता अभिनेत्री

वहीं अभिनेता गोविंदा, विकी कौशल, भूमि पेडणेकर भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह पृथकवास में रह रहे हैं.

गोविंदा में संक्रमण के ‘आंशिक लक्षण’ हैं और वह जरूरी एहतियात बरत रहे हैं. सुनीता ने कहा, ‘ वह आज सुबह संक्रमित पाए गए. उनमें संक्रमण के आंशिक लक्षण हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. वह पृथकवास में हैं और जरूरी एहतियात बरत रहे हैं.’

जबकि अभिनेता विकी कौशल ने सोमवार को बताया कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गये हैं और घर पर पृथक-वास में हैं. अभिनेता (32) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर संक्रमित होने की सूचना दी.

कौशल ने लिखा, ‘सभी एहतियात बरतने के बावजूद बदकिस्मती से मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं.सभी जरूरी सलाहों का पालन कर रहा हूं. मैं घर पर पृथक-वास में हूं और अपने डॉक्टर की सलाह से इलाज करा रहा हूं.’

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी सोमवार को खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की.

प्राप्त सूचना के अनुसार कौशल और पेडनेकर निर्देशक शशांक खेतान की आगामी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘मिस्टर लेले’ की शूटिंग कर रहे थे.

इससे पहले आलिया भट्ट ‘बंदिश बैंडिट्स’ के कलाकार ऋत्विक भौमिक भी संक्रमित पाए गए.

मुम्बई में रविवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 11,163 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,52,445 हो गई है.


यह भी पढ़ें: देश में कोविड-19 की दूसरी लहर, पहली बार एक दिन में आए एक लाख से अधिक नए मामले


 

share & View comments