scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमहेल्थभारत में कोविड-19 की रफ्तार हुई तेज 24 घंटे 86,961 नए मामले, कुल मामले 54,87,580 हुए

भारत में कोविड-19 की रफ्तार हुई तेज 24 घंटे 86,961 नए मामले, कुल मामले 54,87,580 हुए

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 सितम्बर तक कुल 6,43,92,594 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है. मंत्रालय के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 1.6 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी 10,03,299 मरीजों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 18.28 प्रतिशत है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 86,961 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 54,87,580 हो गए.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 43,96,399 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर अब बढ़कर 80.12 प्रतिशत हो गई.

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के अभी तक कुल 54,87,580 मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,130 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 87,882 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 1.6 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी 10,03,299 मरीजों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 18.28 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 सितम्बर तक कुल 6,43,92,594 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है.


यह भी पढ़ें: सरकार ने कहा कोविड से मरने वाले डॉक्टरों के 64 परिवारों को इंश्योरेंस के 50 लाख रुपए मिले


 

share & View comments