scorecardresearch
Saturday, 25 January, 2025
होमहेल्थदिल्ली में कोरोना के 79 नए मामले आए, संक्रमण दर घटकर 0.11% हुई

दिल्ली में कोरोना के 79 नए मामले आए, संक्रमण दर घटकर 0.11% हुई

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 154 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 79 नए मामले सामने आए व चार और रोगियों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत रही. मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 154 लोग संक्रमण से उबरे. पिछले साल महामारी फैलने के बाद से दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 14,34,687 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक इनमें से 14.08 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 25,001 रोगियों की मौत हो चुकी है.

इससे पहले, सोमवार को दिल्ली में इस साल 15 अप्रैल के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 54 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा दो रोगियों की मौत हुई और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही थी.


यह भी पढ़ें: भारत में 111 दिन में सबसे कम आए कोरोना संक्रमण के मामले, रिकवरी रेट 97.17% हुई


 

share & View comments