scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमहेल्थदिल्ली में अब महाराष्ट्र, केरल से ज्यादा आ रहे Covid के नए मामले, 24 घंटे में 7,745 लोग संक्रमित

दिल्ली में अब महाराष्ट्र, केरल से ज्यादा आ रहे Covid के नए मामले, 24 घंटे में 7,745 लोग संक्रमित

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली ने सात नवम्बर को भी महाराष्ट्र और केरल को पीछे छोड़ दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 के एक दिन में सामने आए 45,903 नए मामलों में से 70 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में अब महाराष्ट्र और केरल से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां 24 घंटे में 7,745 नए मामले सामने आए.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली ने सात नवम्बर को भी महाराष्ट्र और केरल को पीछे छोड़ दिया था.

मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में सर्वाधिक 7,745 नए मामले सामने आए. इसके बाद महाराष्ट्र और केरल इस सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे.

मंत्रालय ने कहा, ‘कोविड के दौरान उचित तरीके से पेश आने के लिए चलाए गए जन -आंदोलन से नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.’

मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया, ‘इससे उपचाराधीन मामलों में गिरावट आएगी, जो अभी 5,09,673 हैं. यह कुल मामलों का 5.96 प्रतिशत है.’

भारत में कोविड-19 के संक्रमित मामलों की दर में गिरावट के साथ ही नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. देश में संक्रमित पाए जाने की दर गिरकर 7.19 प्रतिशत हो गई है.

देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 92.56 प्रतिशत है. अभी 79,17,373 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जो आंकड़ा उपचाराधीन 74,07,700 लोगों से अधिक हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 45,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए. वहीं 490 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,26,611 हो गई.

share & View comments