नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में कोविड वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में वैक्सीन मुफ्त होगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड टीकाकरण के पहले चरण में 1 करोड़ प्राथमिकता वाले स्वास्थ्यकर्मियों और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी.’
In 1st phase of #COVID19Vaccination free #vaccine shall be provided across the nation to most prioritised beneficiaries that incl 1 crore healthcare & 2 crore frontline workers
Details of how further 27 cr priority beneficiaries are to be vaccinated until July are being finalised pic.twitter.com/K7NrzGrgk3— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 2, 2021
उन्होंने कहा, ‘#CovidVaccine तैयार, आख़िरी प्रहार का इंतज़ार! जिस तरह चुनाव के समय प्रत्येक बूथ पर तैनात कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाता है, ठीक उसी प्रकार से स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है.’
उन्होंने कहा कि बाकी लोगों के टीकाकरण के बारे में जुलाई तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर देशवासी ध्यान न दें.
उन्होंने कहा, ‘देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही किसी भी अफवाह के जाल में न फंसे. ये वैक्सीन जनता की सुरक्षा के लिए है, इसे लेकर कोई गलतफहमी न रखें.’
बता दें कि देशभर में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. इसके तहत 116 जिले शामिल किए गए हैं. देश के 259 सेंटर पर ड्राई रन चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के लिए करीब दो हजार मास्टर ट्रेनर्स को तैयार किया गया है. सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है.
उन्होंने कहा, ‘पिछले साल के अंत में हमने 4 राज्यों में ड्राई रन किया था. उस समय जो सुझाव लोगों ने दिए थे, उन्हें इस बार शामिल किया गया है.’
यह भी पढ़ें: RTI, UAPA और तीन तलाक-3 प्रमुख मामलों से जुड़ी याचिकाओं पर 2019 के बाद से SC में केवल एक बार सुनवाई हुई
दिल्ली के लोगों को फ्री में मिलेगी वैक्सीन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा.
Reviewed the dry run of the corona vaccination process today. The vaccine will be provided free of cost in Delhi. 1000 centers will be set up for this task. 1 lakh people from phase-1 will be vaccinated on a daily basis. Delhi Govt is completely ready for the rollout. pic.twitter.com/xupA1tjRAi
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) January 2, 2021
उन्होंने कहा, ‘कोविड टीकाकरण केंद्रों को अस्पतालों से जोड़ा जाएगा, टीका लगाने के बाद लोगों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा.’
जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक एक दिन में एक लाख लोगों के टीकाकरण की तैयारियां कर ली हैं.
यह भी पढ़ें: देश के सभी राज्यों और UT में आज से शुरू हो रहा है कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन