नई दिल्ली: देश में इस महीने दूसरी बार शुक्रवार को कोविड-19 के 30,000 से कम नए मामले सामने आए. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 97.96 लाख हो गयी जबकि अब तक 92.90 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 29,398 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 97,96,769 हो गयी. संक्रमण से 414 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,42,186 हो गयी.
मंत्रालय के अनुसार अब तक 92,90,834 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर भी 94.84 प्रतिशत हो गयी है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. लगातार पांचवे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम रही.
देश में 3,63,749 संक्रमितों का उपचार चल रहा है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.71 प्रतिशत है.
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी. इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख से ज्यादा हो गयी.
इसके बाद 16 सितंबर को संक्रमण के 50 लाख से ज्यादा मामले हो गए और 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गयी.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों को अनचाही सौगात दी, अब वो इसकी नामंजूरी संभाल नहीं पा रही