scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थकोविड के 22,842 नए मामले आए, सक्रिय मरीजों की संख्या में आई कमी

कोविड के 22,842 नए मामले आए, सक्रिय मरीजों की संख्या में आई कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से 244 मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या 4,48,817 पर पहुंच गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस के 22,842 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,38,13,903 पर पहुंच गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,70,557 रह गई है जो 199 दिनों में सबसे कम है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से 244 मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या 4,48,817 पर पहुंच गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.80 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.87 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,332 की कमी दर्ज की गई है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को यह मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.


यह भी पढ़ें: अच्छी नींद के लिए TV देखने से भी कहीं अधिक बुरा है सोशल मीडिया और वीडियो गेम- स्टडी


 

share & View comments