scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थकर्नाटक में ओमीक्रॉन के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-भारत में यह पहला मामला

कर्नाटक में ओमीक्रॉन के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-भारत में यह पहला मामला

संक्रमित मरीजों की उम्र 66 और 46 साल बताई गई है. सरकार का कहना है कि इनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कर्नाटक में कोविड-19 के दो ऐसे मरीजों का पता चला है जो सार्स-कोव-2 वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हैं.

मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि संक्रमित लोगों में से एक की उम्र 66 वर्ष और दूसरे की 46 वर्ष है.

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में संक्रमितों के प्राथमिक और माध्यमिक कांटैक्ट का पता लगाया जा चुका है. साथ ही लोगों से अपील की कि समय पर टीकाकरण का विकल्प अपनाएं और इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

दक्षिण अफ्रीका से एक यात्री समेत विदेशों से तमाम यात्रियों के भारत आने और परीक्षण के दौरान कोविड पॉजिटिव पाए जाने के कई मामले सामने आए हैं. लेकिन गुरुवार को घोषणा तक भारत में किसी भी मामले में किसी भी जीनोम विश्लेषण के दौरान ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण का पता नहीं लगा था. इस वैरिएंट को सार्स-कोव का अब तक सबसे ज्यादा म्यूटेटेड रूप माना जा रहा है.

मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 9,765 नए मामलों के भारत में कोविड के कुल केस बढ़कर 3,46,06,541 हो गए हैं, जबकि सक्रिय केस बढ़कर 99,763 हो गए है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ओमीक्रॉन के खिलाफ कितनी असरदार हो सकती है कोवैक्सीन, जानिए इस पर क्या कहते हैं ICMR के अधिकारी


 

share & View comments