scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमहेल्थबीते 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार मामले,1 लाख के करीब एक्टिव मरीज, दिल्ली-महाराष्ट्र में बढ़े केस

बीते 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार मामले,1 लाख के करीब एक्टिव मरीज, दिल्ली-महाराष्ट्र में बढ़े केस

पिछले एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,902 का इजाफा हुआ है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत है जो कि साप्ताहिक संक्रमण दर (3.36 प्रतिशत) के लगभग बराबर है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,506 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,34,33,345 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 99,602 हो गई है.

सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 30 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,25,077 पर पहुंच गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है जबकि कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.56 प्रतिशत है.

पिछले एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,902 का इजाफा हुआ है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत है जो कि साप्ताहिक संक्रमण दर (3.36 प्रतिशत) के लगभग बराबर है.

2,369 नए कोविड -19 मामले दर्ज करने के एक दिन बाद, महाराष्ट्र ने मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,482 मामले दर्ज किए. साथ ही महाराष्ट्र में भी पांच कोविड की मृत्यु दर्ज की गई. मुंबई ने 1,290 मामले दर्ज किए.

दूसरी ओर, दिल्ली में मंगलवार को 874 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए और संक्रमण के कारण चार और मौतें हुईं,जबकि शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सकारात्मकता दर घटकर 5.18 प्रतिशत हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 628 नए कोविड मामले और तीन मौतें दर्ज हुईं,जबकि सकारात्मकता दर 8.06 प्रतिशत दर्ज की गई.

देशभर में कोविड से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,08,666 हो गई है जबकि महामारी से होने वाली मृत्यु की दर 2.21 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 197.46 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. भारत में सामने आने वाले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गई थी और गत वर्ष चार मई को यह संख्या दो करोड़ से ज्यादा हो गई थी.

इस साल 25 जनवरी तक संक्रमण के चार करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके थे. बीते 24 घंटों में महामारी से होने वाली 30 मौतों में से 12 केरल में, पांच महाराष्ट्र में, चार दिल्ली में, तीन गोवा में, दो बिहार में हुई हैं. इसके अलावाकर्नाटक, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें-नेता लोग तो नहीं, भारतीय सेना बेहतर प्रबंधन करके ‘अग्निवीरों’ को जरूर बचा सकती है


share & View comments