scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमशासनरक्षक बने भक्षक, मुस्लिम से प्यार करने के जुर्म में महिला की पुलिसकर्मियों ने की पिटाई

रक्षक बने भक्षक, मुस्लिम से प्यार करने के जुर्म में महिला की पुलिसकर्मियों ने की पिटाई

Text Size:

घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तीन पुलिसकर्मी महिला को मारते और गालियां देते देखे जा सकते हैं.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वीडियो में एक महिला कॉन्स्टेबल एक नर्सिंग छात्र को “मुस्लिम से प्यार करने” के आरोप में मारती देखी जा सकती है.

पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़िता की पहचान ज़ाहिर किये जाने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

मेरठ पुलिस के प्रमुख कॉन्स्टेबल सालेक चंद द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कॉन्स्टेबल प्रियंका सिंह महिला को “एक मुस्लिम से प्यार करने” के लिए भला बुरा कहती और थप्पड़ मारते देखी जा सकती हैं.

उक्त छात्रा को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के हमले से “बचाकर ” पुलिस की गाड़ी में ले जाया जा रहा था.
छात्रा का वीडियो बनाते हुए चंद पूछते हैं, “तुझे मुल्ला ज़्यादा पसंद आ रहा है? हिन्दू के होते हुए तू ******* मुल्लों की ले रही है? शर्म नहीं आ रही?”


यह भी पढ़ें : Man seen beating woman in call centre in a viral video arrested by Delhi Police


लड़की मदद के लिए रोती है, बार-बार “अंकल” (पुलिस कांस्टेबल) से रुकने की गुहार लगाती है.

प्रियंका सिंह और चंद के अलावा कॉन्स्टेबल नीतू सिंह और होम गार्ड सदस्य शहंसार पाल भी पुलिस वाहन में उपस्थित थे.

मेरठ एसपी (सिटी), रणविजय सिंह ने दिप्रिंट को बताया कि इस मामले में शामिल तीनों पुलिस कॉन्स्टेबल निलंबित कर दिए गए हैं और एक जांच की घोषणा की गई है.

सिंह ने दिप्रिंट को बताया “जैसे ही हमें वीडियो मिला, हमने एक इनक्वायरी गठित की. उन तीनों को निलंबित कर दिया गया है और चौथे व्यक्ति के बारे में हमने होम गार्ड से संपर्क किया है क्योंकि वह उनका कर्मचारी है.”

सिंह ने आगे कहा, “यह दुख की बात है कि जिन्हें उसे बचाना चाहिए था, वे उसे मार रहे थे और अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे थे.”


यह भी पढ़ें :  How a Tinder date in Jaipur ended in heartbreak and murder


मामला क्या है

मेरठ में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही महिला को कथित तौर पर रविवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्य उसके प्रेमी के साथ पुलिस थाने लेकर गए थे. उन्होंने इस बीस वर्षीय जोड़े पर “लव-जिहाद” के आरोप लगाए और उनकी तस्वीरें लीं.

वीएचपी सदस्यों ने कथित तौर पर पुलिस से जोड़े के खिलाफ “लव जिहाद” का मामला दर्ज करने के लिए कहा. सिंह ने कहा, “दोनों अपने कॉलेज के एक कमरे में बैठे थे जब आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया था.”

सिंह ने कहा, “हमने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने संरक्षण में ले लिया.” हालांकि वह युवक ने, जिसे प्रारंभिक मेडिकल चेक-अप के लिए ले जाया गया था, मामला दर्ज करने पर ज़ोर नहीं दिया. सिंह बताते हैं , “हमने उनके माता-पिता से बात की, और उन्हें जाने दिया.”

Read in English : You like a Muslim more, cop asks as woman is slapped for having Muslim lover

share & View comments