scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमशासनपत्रकार जमाल खाशोगी के बेटे ने परिवार सहित सऊदी अरब छोड़ा

पत्रकार जमाल खाशोगी के बेटे ने परिवार सहित सऊदी अरब छोड़ा

Text Size:

वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार जमाल खाशोगी दो अक्टूबर को इंस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई थी.

काहिरा: सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खाशोगी की कथित हत्या के बाद उनका बेटा परिवार सहित देश छोड़कर अमेरिका रवाना हो गया. मानवाधिकारों की वकालत करने वाली संस्था ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ (एचआरडब्ल्यू) ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एफे को इसकी पुष्टि की.

सऊदी अरब सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में जमाल खाशोगी के बेटे सालाह खाशोगी से मिलकर सहानुभूति व्यक्त की थी.

एचआरडब्ल्यू के मध्यपूर्व और उत्तरी अफ्रीका प्रभाग के निदेशक साराह लेह विट्सन ने समाचार एजेंसी एफे को सालाह के सऊदी अरब छोड़ने की खबर की पुष्टि की.

उन्होंने बताया कि सालाह पर सऊदी प्रशासन द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद वह अमेरिका रवाना हो गए.

गौरतलब है कि दो अक्टूबर को जमाल खशोगी की इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी.

इस हत्या की वैश्विक स्तर पर निंदा की गई. अमेरिका ने खाशोगी की हत्या करने और उसे छुपाने के लिए सऊदी अरब की आलोचना की.

खाशोगी की हत्या ‘पूर्व नियोजित’ थी: सऊदी अरब

रियाद: सऊदी अरब ने पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के संबंध में अपने बयान को बदलते हुए गुरुवार को कहा कि खाशोगी की हत्या ‘पूर्वनियोजित’ थी. सऊदी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक खाशोगी की इंस्तांबुल के वाणिज्य दूतावास में एजेंट के साथ झड़प में ‘दुर्घटनावश’ मौत हो गई थी.

सऊदी लोक अभियोजक ने गुरुवार को यह घोषणा सरकारी समाचार एजेंसी के जरिए की. सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के अनुसार, अभियोजक ने कहा कि यह निष्कर्ष तुर्की में सऊदी-तुर्की संयुक्त जांच की नई सूचनाओं पर आधारित है.

सऊदी विदेश मंत्री ने कहा कि अभियोजक नई सूचनाओं के आधार पर जांच जारी रखेंगे. वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार खाशोगी 2 अक्टूबर को कुछ कागजात के लिए इंस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे और उसके बाद लापता हो गए थे. घटना के कुछ दिन बाद तुर्की अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मारने के इरादे से तुर्की भेजे गए 15 सऊदी एजेंटों ने ‘पूर्व नियोजित’ साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी.

सऊदी की इस घोषणा के तुरंत बाद तुर्की के अधिकारी ने वाशिंगटन पोस्ट से कहा, ‘हम शुरुआत से कह रहे थे कि खाशोगी की हत्या पूर्व नियोजित है.’ खाशोगी का शव अबतक बरामद नहीं किया गया है.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने खाशोगी की हत्या को जघन्य अपराध बताया है. उन्होंने कहा, ‘यह अपराध सऊदी अरब के सभी नागरिकों के लिए दर्दनाक है और मेरा विश्वास है कि यह दुनिया के हर शख्स के लिए पीड़ादायक है. यह एक जघन्य अपराध है, जिसे न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता.’

share & View comments