scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमशासनझारखंड में पंचायत का फरमान, दुष्कर्म पीड़िता व आरोपी को जिंदा जलाया जाए

झारखंड में पंचायत का फरमान, दुष्कर्म पीड़िता व आरोपी को जिंदा जलाया जाए

Text Size:

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझरी गांव पंचायत का मामला, पुलिस ने पंचायत में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. आरोपी गिरफ्तार.

रांची: झारखंड के रांची में एक ग्राम पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता युवती व दुष्कर्म के संदिग्ध आरोपी दोनों को मृत्युदंड की सजा और उन्हें जिंदा जलाने का आदेश दिया. इस बीच पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पंचायत ने अरोपी के परिवार पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

पुलिस ने पंचायत में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझरी गांव की पंचायत ने मंगलवार देर रात आरोपी रॉबिन और 13 साल की लड़की को जिंदा जलाने का फैसला सुनाया. लड़की गर्भवती हो चुकी है.

आरोपी रॉबिन (28) पीड़िता का चाचा बताया जा रहा है.

रॉबिन को पंचायत के समक्ष पेश किया गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. रॉबिन ने दावा किया कि उसने नाबालिग लड़की की सहमति से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद मामले को पंचायत लाया गया.

पंचायत ने रॉबिन के परिवार पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

पश्चिम सिंहभूम पुलिस को बुधवार को पंचायत के फैसले के बारे में पता लगा, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने पंचायत के फरमान में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि जो लोग फरमान जारी करने में शामिल पाए जाएंगे उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

share & View comments