भाजपा के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की शुक्रवार को हत्या के बाद सेना बुलाई गई, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद.
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा हत्या करने के एक दिन बाद बाद शुक्रवार को भी जिले में कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए सेना बुलाई है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं.
जिला प्रशासन ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उनके भाई अजीत की हत्या के तुरंत बाद कर्फ्यू लगा दिया था. गुरुवार रात जब दोनों दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी किश्तवाड़ के टप्पल गली इलाके में दोनों भाइयों को करीब से गोली मारी गई.
अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस ने कहा कि अनिल परिहार की सुरक्षा में तैनात दो अंगरक्षकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे गुस्साए प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि यह घटना निराशा का परिणाम है और क्षेत्र में शांति का माहौल खराब करने के इरादे से की गई है.
#JammuAndKashmir: Visuals from Kishtwar where BJP J&K Secy Anil Parihar & his brother were killed yesterday. Dy Commissioner says "Curfew has been strictly imposed. Situation is under control now. Forces are deployed. Internet services suspended. SP has been asked to form an SIT" pic.twitter.com/ilp9a7dLhb
— ANI (@ANI) November 2, 2018
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सख्ती से कर्फ्यू लागू किया गया है. अब हालात नियंत्रण में हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एसपी से जांच के लिए एक एसआईटी गठित करने को कहा गया है.’
कुपवाड़ा में आतंकवादी ढेर
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया.
यह घटना गुरुवार रात हंदवाड़ा के सागीपोरा गांव में हुई जहां 9 पैरा रेजीमेंट के गश्ती दल ने संदिग्ध गतिविधि दर्ज की. इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई है.
इसके पहले राज्य के बडगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. घटना के बाद बडगाम और पुलवामा जिलों में बड़े पैमाने पर लोगों ने प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन की चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह घायल हो गई. इसके साथ ही मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी घायल हो गया.
पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान बडगाम के मुख्तार अहमद और पंपोर के मुहम्मद आमीन मीर के रूप में की थी.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)