scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमशासनहरियाणा की दसवीं की टॉपर छात्रा का बलात्कार करने वाले पहले भी दूसरी लड़कियों पर ‘हमला’ कर चुके हैं

हरियाणा की दसवीं की टॉपर छात्रा का बलात्कार करने वाले पहले भी दूसरी लड़कियों पर ‘हमला’ कर चुके हैं

Text Size:

एक ही गाँव के तीन आदमियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ हुई है. उनमे से एक उस पीड़िता लड़की के पिता का छात्र था.

नयी दिल्ली : वह हर सुबह अपने पिता के साथ बस लेती थी और कनीना स्टेशन पर उतर कर अपने कोचिंग सेंटर तक पैदल जाती थी. कोचिंग सेंटर बस ज़रा सा दूर था, लगभग 200 मीटर. उसके पिताजी दो किलोमीटर आगे एक प्राइवेट स्कूल में जाते थे जहा वह स्पोर्ट्स टीचर है.

बुधवार की सुबह उसके पिता ने देखा की उनकी बस का तीन लोग पीछा कर रहे है जो उनके ही गांव से है. दो अपाचे मोटरसाइकिल पर शायद थे और एक रेनॉल्ट क्विड पर सवार था.

” वह लोग बस का पीछा करते रहे. मैंने इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचा जब तक हमे वह मिली और उसने बताया की इन लोगों ने उसके साथ क्या किया.”


यह भी पढ़ें : Kidnappings double, rape cases up as Haryana sees sharp rise in crimes against women


यह 19 साल की लड़की सीबीएससी की दसवीं कक्षा की टॉपर थी जिसका कथित रूप से सामूहिक बलात्कार उसके गांव कोस्ली में हुआ. यह हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले में है. इस बारे में ज़ीरो एफआईआर रेवाड़ी ज़िले में दर्ज़ की गयी जिसे बाद में कानीना पुलिस थाने में मामले को स्थानान्तरित किया गया . लड़की के पिता ने गांव के तीन लोगों का नाम भी दर्ज़ किया है. इनमे से एक उनके छात्र भी है. पुलिस ने एक आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है और एक अन्य की कार भी ज़ब्त की है.

तीनो आरोपी फरार है.

अस्पताल में

रेवाड़ी के सिविल अस्पताल ने पीड़िता की प्राथमिक जांच की. ”एक स्वाब (नमूना) लिया, शरीर में नशे की दवाई के अवशेष की जांच की गयी. अब हमे रिपोर्टो का इंतज़ार करना चाहिए, मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉ सुदर्शन पवार ने कहा.

”उसके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे थे तो हमने उसे घर भेज दिया,” उन्होने कहा.

पर उन्हें दोबारा शुक्रवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती किया गया.

”जब वह कल चेक अप के लिए आयी थी तो पूरी तरह ठीक दिखाई दे रही थी,” पवार का कहना है. ”पर अब हम उन्हें एक दिन और शायद रात के लिए निगरानी में रख रहे है. क्योकि उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की थी उनका अल्ट्रासॉउन्ड करवाया गया हैं. ”

अब अस्पताल पीड़िता को कड़ी निगरानी में रख रहा है और उनके परिवार के साथ झडपें भी हो रहीं है क्योकि उनको पीड़िता के कमरे में लम्बे समय तक रुकने नहीं दिया जा रहा.

पीड़ित लड़की होश में है पर बात करने की स्थिति में नहीं है

घटनाक्रम

उनके पिता ने बताया की दसवीं पास होने के बाद उसको राष्ट्रपति भवन आने का न्योता मिला था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई दी थी.

”मैं बाहर ही उसका इंतज़ार कर रहा था क्योकि मुझे अंदर आने की अनुमति नहीं थी पर वह उस दिन बहुत खुश थी, ” लड़की के पिता ने कहा. वह राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल चुके है और अब एक स्थानीय निजी स्कूल में खेल कूद की कोचिंग करवाते हैं.

लड़की दुसरे वर्ष की कॉलेज की छात्रा हैं और रेलवे की परीक्षा की तैयारी में कोचिंग कर रहीं हैं.

बुधवार को उन तीनो लड़कों – पंकज, मनीष और निशु ने उससे बस से उतरने के बाद बातें की. ” उन्होने उससे पुछा की वह कहा जा रही है. उसने उन्हें बताया की वह कोचिंग के लिए जा रही हैं , ’’उसकी माँ ने बताया.

”फिर उन्होने उसे ज़बरदस्ती पानी पिलाया जिसमे उन्होने कुछ मिला रखा था. वह उसी वक़्त वही बेहोश हो गयी,” उनकी माँ ने सुबकते हुए दावा किया.

उनके पिता का कहना है की उसको नशे की दवा देने के बाद आरोपी उसे खींच कर पास के कुए में ले गये जो की गांव से दो किलोमीटर दूर था.


यह भी पढ़ें :  When patriarchy meets smartphone pornography: Why tiny Haryana is India’s rape capital


”वह केवल तीन लोगों की पहचान कर पायी, हालाँकि आठ दस और आदमी थे, ” उनके पिता का आरोप है.

करीब पांच बजे आरोपियों ने लड़की से अपने पिता को फ़ोन कर के उसे बस स्टॉप से लेने आने का फ़ोन करवाया.” वह लगातार रो रही थी और उस रात बहुत बाद में उसने हमे बताया की उसके साथ क्या हुआ था. हम फौरन थाने गए. हमारी तमाम कोशिशों के बाद अन्तत: रात गए लगभग एक बजे एफआईआर दर्ज़ हुई, ” उनके पिता ने बताया.

” अब जा कर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और मामले का संज्ञान ले रही है. उन में से एक भी आदमी अभी पकड़ में नहीं आया है,” उन्होने कहा.

इन आरोपियों ने परिवार को धमकी दी है की पुलिस में जाने का खामियाज़ा उनको भुगतना पड़ेगा.

कनीना के सहायत सब इंस्पेक्टर, मुकेश का कहना है ” उन आदमियों को ढून्ढ निकलने की सभी कोशिशे जारी है.” यह मामला हमारे पास कल ही आया है और हम जितना हो सके तेज़ी से कार्यवाही कर रहे है.

‘इन लड़को को नहीं जानती थी’

लड़की इन लड़को को जानती थी पर उसके माँ बाप और परिवारजनों का कहना है की उनकी कभी मुलाक़ात नहीं हुई थी. ” वह बस उनके बारे में इतना जानती थी की यह उसके पापा की क्लॉस में पढ़ते थे. बस इतना ही,” उसकी चाची का कहना है.

सभी लड़कों की उम्र 22-23 साल बताई जा रही है. उनके पिता ने पंकज की ज़िन्दगी भर कोचिंग की थी. ”पंकज को स्पोर्ट्स कोटा में नौकरी भी मिली थी और अब ऐसे उसने गुरु दक्षिणा दी है,” लड़की के चाचा का कहना है.

माना जा रहा है की इन लड़कों के खिलाफ कई मामले दर्ज़ है. ” इनमे एक मामला अवैध हथियार रखने का है. कई अन्य मामले भी है. उनके खिलाफ इतनी शिकायतें आयी है पर कभी कोई कार्यवाही नहीं की गयी,” उनके पिता का आरोप है.


यह भी पढ़ें : It’s 2018, and Haryana is still swapping the girl child for marriage


पीड़िता की चाची का कहना है की इन लड़कों पर पहले भी यौन उत्पीड़न और हमले के आरोप लगे है.

”दस दिन पहले ही उनपर इसी इलाके की एक और लड़की पर हमले के आरोप लगे थे. पर ज़्यादातर लोग मामले की रिपोर्ट इस डर से नहीं करते की समाज क्या कहेगा,” उनकी चाची ने कहा.

‘फाँसी लगा दो ‘

लड़की का परिवार चाहता है की इन आदमियों को फाँसी की सज़ा हो. ” मेरी बेटी कभी घर से बाहर नहीं जाती थी. हमारे कोई पालतु जानवर भी नहीं है. उसे जो चाहिए था घर में उपलब्ध था. उसके पास तो फ़ोन भी नहीं था,” उसके पिता ने कहा.

” हम चाहते है की कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाये, मेरी बेटी के साथ उन्होने जो किया है उसके लिए उन्हें फाँसी मिले. ”

उनकी माँ की भी यही मांग थी ,” देखो उन्होंने मेरी बेटी के साथ क्या किया है. मैं तो इस बारे में बात भी नहीं कर सकती,” उन्होने कहा.

Read in English : Men who raped Haryana’s Class X CBSE topper had ‘assaulted’ other women in the past

share & View comments