छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की जासूसी करने का आरोप. पकड़े गए लोगों के आईबी से होने का दावा. दिल्ली पुलिस कर रही है जांच.
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में उजागर कथित घूसकांड के बाद छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के आवास के बाहर से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. वर्मा के निजी सुरक्षा गार्डो ने इन संदिग्धों को पकड़ा. इनके खुफिया एजेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो से होने का दावा किया जा रहा है. इन चारों को बुधवार रात और गुरुवार सुबह पकड़ा गया है.
वर्मा ने सुरक्षा गार्डों ने सुबह संदिग्ध लोगों को वर्मा के जनपथ स्थित आवास में ताकझांक करते हुए देखा और पकड़ लिया और पुलिस बुलाई. पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.
वर्मा के गार्डों ने बताया कि वे चारों बुधवार शाम से वर्मा के घर के आसपास देखे जा रहे थे. दो घर के पीछे की और दो घर के सामने की तरफ थे. उन चारों को खुद को इंटेलीजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताया है, पुलिस का कहना कि उनके दावे की जांच की जा रही है.
#WATCH: Earlier visuals of two of the four people (who were seen outside the residence of #AlokVerma) being taken for questioning. #CBI #Delhi pic.twitter.com/2KnqNfrnH0
— ANI (@ANI) October 25, 2018
एएनआई के मुताबिक, ‘छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर चार लोग पकड़े गए. दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशासन पर अपनी पकड़ खो चुके हैं: अरुण शौरी
सूत्रों का कहना है कि अभी इन संदिग्धों की पहचान और इनके उद्देश्यों का पता नहीं चल पाया है लेकिन जनपथ पर वर्मा के आवास के बाहर जासूसी करते पकड़े गए.
सूत्रों ने कहा कि वर्मा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने संदिग्धों को कार में बैठने के दौरान पकड़ लिया.
दिल्ली पुलिस और सीबीआई की टीमें इस मामले की जांच कर रही है. सीबीआई में कथित घूसकांड के बीच शीर्ष अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)