scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमशासनईडी ने मेहुल चोकसी की हांगकांग कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया

ईडी ने मेहुल चोकसी की हांगकांग कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया

Text Size:

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एक फर्ज़ी कंपनी के निदेशक को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. सोमवार देर रात उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ था.

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की एक फर्ज़ी कंपनी के निदेशक को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में फरार है.

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने कोलकाता हवाईअड्डे से दीपक कृष्णा राव कुलकर्णी को गिरफ्तार किया है. सोमवार देर रात उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ था, जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गई.’

कुलकर्णी को कोलकाता में ईडी अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया. वह हांगकांग से आ रहा था. हिरासत में लेने के बाद उसे ईडी कार्यालय ले जाया गया.


यह भी पढ़ें: मेहुल चोकसी हीरे ढोते हैं गायें नहीं, उनको मॉब लिंचिंग का डर कैसा?


पीएनबी धोखाधड़ी मामला चूंकि मुंबई में दर्ज है, इसलिए ईडी अधिकारी कुलकर्णी के लिए ट्रांज़िट रिमांड की मांग करेंगे.

वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि कुलकर्णी हांगकांग में गीतांजलि समूह के मालिक की फर्ज़ी कंपनी का निदेशक है. उसे चोकसी के खिलाफ दायर आरोपपत्र में भी आरोपी बनाया गया है. साथ ही उसके खिलाफ गैर-ज़मानती वारंट भी जारी किया गया था.

share & View comments