अमृतसर में दशहरे के मौके पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. पठानकोट से अमृतसर आ रही ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 58 लोगों की मौत हो गई है.
अमृतसर : पठानकोट से अमृतसर आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से 58 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दशहरे के मौके पर जब सारा देश जश्न मना रहा है, तभी यह अनहोनी घटना सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग अमृतसर के पास चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन कर रहे थे. वहीं रेलवे के अधिकारी और पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और राहत का काम जारी है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ‘अमृतसर के पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने बताया कि 58 लोगों की मौत हो गई है.’
स्थानीय लोग इसके लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है ट्रेन यहां पर बिना किसी सिगनल के अचानक आ गयी. जिससे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला.
प्रत्यक्षदर्शी कहते हैं कि “प्रशासन और दशहरा समिति की गलती है. जब ट्रेन आ रही थी तो उन्हें अलार्म देना चाहिए था. उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि ट्रेन रुके या धीमी हो “.
#Punjab: Eyewitness say, "The administration and the Dussehra committee are at fault, they should have raised an alarm when the train was approaching, they should have made sure that the train halts or slows down." #Amritsar pic.twitter.com/xdwXpr0L1H
— ANI (@ANI) October 19, 2018
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त किया और घायल लोगों के ठीक होने की प्रार्थना की.
Pained beyond words at the loss of precious lives due to a train tragedy during Dussehra festivities in #Punjab. My thoughts are with the families of the deceased and prayers with the injured, tweets Home Minister Rajnath Singh (File pic) pic.twitter.com/u9TFbLSqPL
— ANI (@ANI) October 19, 2018