scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमशासनछत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन और दो पुलिसकर्मियों की मौत

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन और दो पुलिसकर्मियों की मौत

Text Size:

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के आरनपुर में दूरदर्शन के क्रू पर नक्सलियों ने हमला किया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक नक्सली हमले में दूरदर्शन के एक कैमरामैन और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी के मुताबिक यह हमला राज्य के दंतेवाड़ा जिले में हुआ. इसमें दो सुरक्षा अधिकारी घायल भी हुए हैं.

एएनआई से बातचीत में डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया, ‘बस्तर के आरनपुर में हमारी पेट्रोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए. हमले में दूरदर्शन का एक कैमरामैन भी बुरी तरह घायल हो गया था. बाद में उसकी मौत हो गई. दो और सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं.’

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है.

पुलिस अधीक्षक पल्लव ने बताया, ‘आरनपुर थाना इलाके के नीलवाया में मंगलवार को नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. मुठभेड़ में एएसआई रुद्रप्रताप और सहायक आरक्षक मंगलराम शहीद हो गए. वहीं जवान विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश कौशल घायल हैं.’

उन्होंने बताया, ‘दूरदर्शन की तीन सदस्यीय टीम पर भी यहां नक्सलियों ने गोलीबारी की है, जिसमें कैमरामैन अचितानंद साहू की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं एक अन्य पत्रकार के भी घायल होने की सूचना है.’

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी राज्य के बीजापुर जिले में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ था. इसमें सीआरपीएफ के चार जवानों की मौत हो गई थी. नक्सलियों ने एक शक्तिशाली आईईडी का इस्तेमाल कर सीआरपीएफ की एक गाड़ी को उड़ा दिया था.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments