scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमफीचरजब एक अपहरण कांड में अमरमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार करने गई पुलिस उसे पीटने के लिए जूते, बेल्ट उतार दी थी

जब एक अपहरण कांड में अमरमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार करने गई पुलिस उसे पीटने के लिए जूते, बेल्ट उतार दी थी

पुलिस को पता था कि अमरमणि इस कांड में शामिल है. लेकिन उसे साबित करने के लिए वे रिकॉर्डिंग के साथ सीएम राजनाथ सिंह के पास गए, जिससे पता चला कि इसमें बाहुबली का हाथ था.

Text Size:

नई दिल्ली: जब एक मां को उसके 15 साल के बेटे के अपहरण के बाद रोने और बीमार होने के लिए बेहोश किया जा रहा था, तो यूपी के खूंखार मंत्री अमरमणि त्रिपाठी उस अपहरणकर्ताओं को शरण दे रहे थे. दो दशक पहले जिस मामले में बाहुबली मंत्री की गिरफ्तारी हुई थी, उसने इस परिवार को झकझोर कर रख दिया था और इस बात पर प्रकाश डाला था कि सत्ता के नशे में धुत यूपी के राजनेता क्या करने में सक्षम हैं.

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी ठहराए जाने के बावजूद पिछले हफ्ते वह रिहा हो गए. दिप्रिंट ने इस परिवार से बात की, जिसने दो दशकों से अधिक समय से इस सदमे को झेला है.

यूपी के बस्ती जिले के एक व्यवसायी के बेटे राहुल मेदासिया का 5 दिसंबर 2001 को सुबह 7:45 बजे उनके स्कूल के बाहर से अपहरण कर लिया गया था. जब अपहरणकर्ता उसके पास आये तो वह अपनी साइकिल पर था. पहले तो लड़के ने अपहरणकर्ताओं का विरोध किया लेकिन एक बार जब उसके ऊपर बंदूक तान दी गई तो उसे अपहरणकर्ताओं के सामने झुकना पड़ा. छह दिन बाद, उन्हें लखनऊ के छावनी क्षेत्र के कोठी नंबर 14 से उसे बचाया गया तो उसका मुंह बांधा हुआ, हाथ बंधे हुए थे. जिस कोठी से उसे रिहा किया गया था उसका प्रबंधन कथित तौर पर अमरमणि के लोगों द्वारा किया जाता था.


यह भी पढ़ें: ‘एक गोपनीय डायरी और एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी’, अमरमणि त्रिपाठी को सजा दिलाने वाले SHO कौन थे?


दरार

पुलिस द्वारा टैप किए गए फोन की कॉल रिकॉर्डिंग से अमरमणि का अपहरणकर्ताओं के साथ संबंध का पता चला. यह घर अमरमणि के पुराने सहयोगी राजेश अग्रवाल का था और उनके भाई मनोज ने स्वीकार किया था कि अपहरणकर्ताओं को मंत्री के “आदेश” पर रहने दिया गया था.

अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि के रिहा होने के बाद भी 22 साल पुराना यह मामला अधर में लटका हुआ है. न तो मेदासिया, जो पीएचडी कर चुके हैं, और न ही उनके परिवार को इस मामले में कोई दिलचस्पी है. आज, वे न चाहते हुए भी इस मामले के बारे में बात करते हैं.

राहुल के बड़े भाई कृष्ण मुरारी मेडासिया कहते हैं, “हम घटना को काफी पीछे छोड़ चुके हैं. यह मामला अभी भी अदालत में अटका हुआ है. मेरा भाई इस बारे में बात नहीं करता. हम बस अब अपना जीवन जी रहे हैं.” अपहरण के समय कृष्ण की उम्र 20 साल थी.

अमरमणि त्रिपाठी, जो पूर्वी यूपी में एक प्रभावशाली ब्राह्मण चेहरा हुआ करते थे, जिनका 20 साल से अधिक का राजनीतिक करियर था और कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा और बीजेपी जैसी पार्टियों के साथ जुड़े थे. उन्हें लखनऊ और बाहर के सत्ता गलियारों से बड़े पैमाने पर संरक्षण प्राप्त था. मधुमिता शुक्ला की हत्या से एक साल पहले, उन्हें मायावती के नेतृत्व वाली और बीजेपी समर्थित सरकार में मंत्री नियुक्त किया गया था. 1997 में, उन्होंने कल्याण सिंह के साथ काम किया और बाद में 1999 में राम प्रकाश और 2000 में राजनाथ सिंह की सरकार में मंत्रालय संभाला.

अपहरण में नाम आने के बाद राजनाथ सिंह ने मामले में गिरफ्तार अमरमणि को मंत्रीपद से बर्खास्त कर दिया था. लेकिन अमरमणि के राजनीतिक करियर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.


यह भी पढ़ें: ‘राजनीतिक दबाव, निलंबन और पुलिस अधिकारियों का तबादला’, क्यों अमरमणि त्रिपाठी की गिरफ्तारी में देरी हुई थी


अमरमणि: पुलिस के लिए मुसीबत

10वीं कक्षा का छात्र राहुल मेदासिया उस दिन बेचैनी के साथ घर से निकला था. अपने घर से बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर जब वह अपने स्कूल में घुसने वाला था, पांच लोगों ने उसे एक कार में जबरदस्ती अंदर घुसा लिया और अपने साथ ले गए. अगले छह दिनों तक पुलिस टीमों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

कृष्ण याद करते हुए कहते हैं, “हमारी मां को बेहोशी की दवा दी गई थी. वह रोते हुए उठती और फिर बेहोश हो जाती. मदद मांगने के लिए हमारा किसी से कोई संबंध नहीं था. हालांकि, पुलिस की टीम ने अच्छा काम किया और राहुल सात दिनों के बाद घर वापस आ गया.”

हालांकि, परिवार अब उस घटना को याद भी नहीं करना चाहता. साथ ही उन्हें इसकी भी परवाह नहीं है कि अमरमणि को सज़ा हुई या नहीं. वो कहते हैं, “अपहरण को दो दशक से अधिक समय हो गया है. हमें लड़का वापस मिल गया. हमारे लिए इतना ही काफी था. हम बस शांति से जीना चाहते हैं और अपना जीवन आगे भी जारी रखना चाहते हैं.”

बस्ती में एक किराना स्टोर चलाने वाले कृष्ण कहते हैं, “मेरे भाई ने अपहरणकर्ताओं का विरोध किया लेकिन जब बंदूक तान दी जाए तो एक जवान लड़का क्या कर सकता है. उस दिन, वह स्कूल नहीं जाना चाहता था लेकिन हमारी मां ने उसे स्कूल जाने के लिए मजबूर किया. यही वजह है कि वह खुद को कभी माफ नहीं कर सकी.”

मामले की जांच में शामिल यूपी पुलिस के सूत्रों का कहना है कि अपहरण के अगले ही दिन स्पेशल टास्क फोर्स ने फिरौती के लिए कॉल टैप कर ली थी, लेकिन उन्होंने इस डर से कोई कदम नहीं उठाया कि अपहरणकर्ता घबरा जाएंगे और उनके लड़के को नुकसान पहुंचाएंगे.

एक और पुलिस सूत्र ने दिप्रिंट से कहा, “पुलिस टीमों को यह सुनिश्चित करना था कि लड़का उस स्थान पर उनके साथ था, इसलिए उन्हें वास्तव में धैर्य रखना था. 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए कॉल की गई थी. इन कॉल्स में अमरमणि त्रिपाठी का नाम भी कई बार लिया गया.”

अफसरों को पता था कि इस घटना में अमरमणि त्रिपाठी शामिल हैं लेकिन उन्हें ठोस सबूत चाहिए थे. इसलिए जब लड़के को बचाया गया और उसके माता-पिता को सौंप दिया गया, तो एक एसटीएफ अधिकारी और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कॉल रिकॉर्डिंग के साथ सीएम राजनाथ सिंह के पास गए.

एक दूसरे पुलिस सूत्र ने कहा, “जब मुख्यमंत्री के सामने रिकॉर्डिंग चलाई गई तो वह हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत ड्यूटी पर तैनात अपने अधिकारी को अमरमणि को बर्खास्त करने की तैयारी करने को कहा. जब ये दोनों अधिकारी वहां थे, एक अन्य एसटीएफ टीम गिरफ्तारी वारंट के साथ विधायक का पीछा कर रही थी.”

यूपी पुलिस के कुछ अधिकारियों के लिए अमरमणि त्रिपाठी उस समय सबसे बड़े उपद्रवी थे और उसका अपराध बिना किसी रोक-टोक के चल रहा था.

लखनऊ के तत्कालीन एसपी राजेश पांडे कहते हैं, “अमरमणि त्रिपाठी ने काफी उपद्रव किया था और वह हर बार बच रहा था. उसने एक बार हजरतगंज में एसएसपी कार्यालय के पास एक पूर्व रॉ अधिकारी के घर पर भी जबरन कब्जा कर लिया था. उनकी बेबाकी हर दिन नई ऊंचाई छू रही थी. उसने घर के नौकरों को पीटा. उसे दूसरी जगह बंद कर दिया गया. उस घर का बिजली कनेक्शन उसने अपने नाम पर ले लिया. जब हम घर गए तो बहस शुरू हो गई क्योंकि अमरमणि टाल-मटोल करते रहे और इस बात पर जोर देते रहे कि बंगला, जिसकी कीमत उस समय कम से कम 30 करोड़ रुपये थी, उनका है. हमें उनके आदमियों को घर छोड़ने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा और अमरमणि के आदमियों की पिटाई भी करनी पड़ी.”

जिस दिन एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने अमरमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार करने के लिए उसके काफिले को रोका, बाहुबली राजनेता और उसके लोगों ने अधिकारियों की बात मानने से इनकार कर दिया. समझाने में नाकाम रहने पर अधिकारियों ने बेल्ट और जूते उतारकर अमरमणि को मारना शुरू कर दिया. हालांकि, इस डर से कि यह एक सार्वजनिक तमाशा बन जाएगा जिससे क्षेत्र में उसकी छवि प्रभावित हो सकती है, उसने हार मान ली और पुलिस जीप के अंदर बैठ गया.

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: अमरमणि की रिहाई के बाद, मधुमिता शुक्ला की बहन बोलीं- हमारा अगला मिशन दूसरे बीमार कैदियों की रिहाई है


 

share & View comments