scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमफीचर‘लोग तो प्यार करेंगे’ — आर्य समाज शादियां संकट में, प्रमाणपत्रों और धर्मांतरण पर कोर्ट ने कसी नकेल

‘लोग तो प्यार करेंगे’ — आर्य समाज शादियां संकट में, प्रमाणपत्रों और धर्मांतरण पर कोर्ट ने कसी नकेल

जज आर्य समाज के प्रमाणपत्रों को खारिज कर रहे हैं, ‘फर्ज़ी’ दस्तावेज़ को चिन्हित कर रहे हैं, शॉर्ट-कट धर्मांतरण पर सवाल उठा रहे हैं और इसके नाम का इस्तेमाल करने वाले संगठनों की जांच के आदेश दे रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: नेहा सिंह ने बताया कि उन्होंने पांच साल, तीन महीने और 18 दिन से अपने परिवार से बात नहीं की है, जब वे नूरजहां थीं, तब वे रोहिणी में अपने माता-पिता के घर से भागकर सीधे आर्य समाज मंदिर चली गईं. यह उनके हिंदू प्रेमी वीनू सिंह से शादी करने का सबसे तेज़ तरीका था.

लेकिन नेहा और वीनू का लेमिनेटेड ‘विवाह प्रमाणपत्र’ उस कागज़ जितना ही कमज़ोर है जिस पर यह छपा है. इतने साल और एक बच्चे के बाद भी उनकी शादी को अभी भी कानूनी रूप से मान्यता नहीं मिली है.

कई दशकों से अपने परिवारों से भाग रहे युवा प्रेमी जोड़े जल्दी, बिना किसी सवाल-जवाब और बिना किसी तामझाम के शादी करने के लिए आर्य समाज मंदिरों का रुख़ करते रहे हैं. यह वकीलों, बिचौलियों और आर्य समाज ट्रस्ट के सदस्यों का एक सुनियोजित गठजोड़ है जो शादी कराता है, लेकिन अब, अदालतें सख्ती बरत रही हैं. न्यायाधीश आर्य समाज के प्रमाणपत्रों को खारिज कर रहे हैं और ‘जाली’ दस्तावेज़ों को चिह्नित कर रहे हैं. इससे अंतरधार्मिक जोड़ों को सबसे ज़्यादा नुकसान हो रहा है, अदालतें शादी के लिए आर्य समाज के धर्मांतरण पर भी सवाल उठा रही हैं और यहां तक कि पुलिस सुरक्षा से भी इनकार कर रही हैं. यह जांच केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, जहां एक सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है — यह मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी हो रहा है.

पिछले कुछ साल में विशेष रूप से, अदालतों ने दोगुना प्रयास किए हैं. इस साल सितंबर में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आर्य समाज मंदिरों, समाज और ट्रस्टों की पुलिस जांच का आह्वान किया, जो शादी के लिए प्रमाण पत्र जारी कर रहे थे, आरोप लगाया कि इस तरह की शादियों से “मानव तस्करी, यौन शोषण और जबरन श्रम” होता है. अगस्त में दिल्ली हाई कोर्ट ने अपना रुख सख्त करते हुए मंदिरों को गवाहों का सत्यापन करने और कम से कम एक रिश्तेदार या विश्वसनीय परिचित की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया — जो नाराज़ परिवारों से भागने वाले जोड़ों के लिए एक समस्या है और 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से घोषणा की कि आर्य समाज को “शादी का प्रमाण पत्र जारी करने का कोई अधिकार नहीं है.”

ग्राफिक: श्रुति नैथानी/दिप्रिंट
ग्राफिक: श्रुति नैथानी/दिप्रिंट

नेहा और वीनू जैसे जोड़े, जिन्होंने सोचा था कि उन्हें आर्य समाज की शादियों में शरण मिल गई है, उन्हें पता चल रहा है कि अब वह कानूनी जाल में फंस गए हैं. एकमात्र आसान हिस्सा अब असली शादी है.

दिल्ली में अपने पति और दो साल के बच्चे के साथ दो कमरों के किराए के घर में रह रही नेहा ने कहा, “मुस्लिम होने की वजह से मेरा धर्म हमारी शादी में बहुत बड़ी बाधा था. वीनू को आर्य समाज के जरिए शादी के बारे में पता चला और हमने हिंदू धर्म अपनाने का हलफनामा दिया. बस इसी तरह, मैंने अपनी ज़िंदगी के प्यार से शादी कर ली.”

नेहा का आर्य समाज में धर्म परिवर्तन और विवाह सिर्फ दो घंटे में हो गया. उन्हें बस इसके लिए एक बिचौलिया, दो गवाह, एक पुजारी, दो माला और कागज़ी कार्रवाई के लिए 6,000 रुपये की ज़रूरत थी. समारोह जल्दी ही एक हॉल में संपन्न हो गया.

मैं आर्य समाज का शुक्रिया अदा करती हूं. वही एकमात्र कारण है कि मैं आज अपने पति के साथ हूं. शादी जल्दबाजी में हुई, लेकिन इसमें सब कुछ था — हमारे एक दोस्त ने मेरा कन्यादान भी किया

— नेहा सिंह

लेकिन शादी रजिस्टर्ड करना एक मुश्किल चुनौती थी और वह अभी भी इसे करने में कामयाब नहीं हुए हैं.

आर्य समाज का अपना प्रमाण पत्र दिखाते हुए नेहा ने कहा, “हमने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है क्योंकि इस प्रक्रिया में बहुत समय लगता है और इसमें कई बाधाएं हैं. हमें पता है कि अगर हम सरकारी लाभ या पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे तो समस्याएं हो सकती हैं और अभी तक हमने इस बारे में नहीं सोचा है. हो सकता है कि अदालतें अपनी सोच बदलें और इन प्रमाण पत्रों को वैधता प्रदान करें.”

भारतीय कानून के तहत शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. हिंदू विवाह अधिनियम आर्य समाज विवाह को मान्यता देता है, लेकिन कानूनी रूप से वैध होने के लिए उन्हें अभी भी सरकार के साथ आधिकारिक पंजीकरण की ज़रूरत होती है.

नेहा और वीनू के घर के एक कोने में रंग-बिरंगी चूड़ियां और खिलौने चमक रहे हैं. अपने बेटे के साथ उनकी ज़िंदगी अच्छी बीत रही है, लेकिन नेहा के माता-पिता अभी भी उनसे नहीं मिले हैं | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट
नेहा और वीनू के घर के एक कोने में रंग-बिरंगी चूड़ियां और खिलौने चमक रहे हैं. अपने बेटे के साथ उनकी ज़िंदगी अच्छी बीत रही है, लेकिन नेहा के माता-पिता अभी भी उनसे नहीं मिले हैं | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट

सुप्रीम कोर्ट के वकील आदित्य कश्यप ने कहा, “आर्य समाज विवाह प्रमाण पत्र कानूनी रजिस्ट्रेशन के बराबर नहीं है. विवाह को अभी भी लागू कानूनों के तहत विवाह रजिस्ट्रार के पास पंजीकृत होना चाहिए, जबकि आर्य विवाह मान्यता अधिनियम 1937 आर्य समाजियों के बीच अंतरजातीय विवाह को मान्यता देता है, इलाहाबाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सहित कई हालिया निर्णयों ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि आर्य समाज मंदिरों से प्राप्त प्रमाणपत्र वैधानिक रूप से मान्य नहीं हैं.”

आर्य समाज विवाहों को लेकर संदेह की भावना बढ़ती जा रही है. स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा 1875 में एक हिंदू सुधार आंदोलन के रूप में स्थापित, आर्य समाज अब स्वतंत्र मंदिरों और ट्रस्टों के एक नेटवर्क के माध्यम से संचालित होता है, लेकिन यह कानूनी रूप से एक अस्पष्ट क्षेत्र बन गया है, जिसमें कुछ संगठन कथित तौर पर इसके नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं.

सितंबर में पुलिस सुरक्षा की मांग करने वाले जोड़ों के कई मामलों की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नोट किया कि पुलिस ने आर्य समाज के बैनर तले एक दर्जन से अधिक संगठनों को विवाह आयोजित करते और विवाह प्रमाणपत्र जारी करते हुए पाया है. इनमें से कोई भी दिल्ली में आर्य समाज मुख्यालय में पंजीकृत नहीं था.

आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने जोर देकर कहा कि दुष्ट संचालक और अनधिकृत ट्रस्ट धर्मांतरण और विवाह के लिए सही प्रक्रियाओं का पालन न करके उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

दिल्ली में आर्य समाज मंदिर के प्रधान आचार्य बृजेश शास्त्री ने कहा, “हम खुद इस तरह की प्रथाओं से चिंतित हैं.”

“कई अदालतों ने आर्य समाज विवाहों के बारे में वैध चिंताएं जताई हैं. दुख की बात है कि युवा हमें विवाह की संस्था के रूप में देखते हैं, लेकिन आर्य समाज में 16 संस्कार हैं — विवाह उनमें से सिर्फ एक है.”

फिर भी, कई जोड़ों के लिए आर्य समाज जल्दी शादी करने की उनकी आखिरी उम्मीद है.

दिल्ली की अदालतों में ‘वर्जित’ प्यार के लिए कई साथी हैं — एक शुल्क के लिए. कड़कड़डूमा कोर्ट जैसी जगहों पर वकील और बिचौलिए शादी के लिए जल्दी-जल्दी समाधान देने के लिए तैयार रहते हैं.

अंतरधार्मिक जोड़ों की मुश्किलें

पुणे के दंपति ज़ैदी और सोनिया एक दशक से साथ थे, जब तक पिछले साल उनके पिता को इस बारे में पता चलने के बाद उनका गुप्त रोमांस खत्म हो गया. दोनों की उम्र बीस के करीब है, वह शिक्षित हैं और मध्यम वर्गीय पृष्ठभूमि से आते हैं, लेकिन उन्हें अपने धार्मिक मतभेदों के कारण परिवार के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा.

अपनी सुरक्षा के डर से वह दिल्ली भाग गए और ज़ैदी ने आर्य समाज में धर्म परिवर्तन किया, उसके बाद शादी की, उम्मीद है कि इससे उन्हें पुलिस सुरक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी.

पुणे में एक क्लिनिक चलाने वाले ज़ैदी ने कहा, “हम वास्तव में आर्य समाज में शादी नहीं करना चाहते थे, लेकिन उस समय यही एकमात्र चीज़ थी जो हमें सुरक्षित महसूस करा सकती थी. मैंने एक हलफनामा दिया जिसमें कहा गया था कि मैं अपना धर्म मुस्लिम से हिंदू में बदल रहा हूं और हमने दो घंटे में शादी कर ली.”

हालांकि, समारोह जल्दी खत्म हो गया, लेकिन शादी पर आधिकारिक मुहर लगना एक और कहानी थी.

असम में एक जोड़ा शादी के बंधन में बंधता है — आर्य समाज विवाह में मदद की पेशकश करने वाले एक इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई कई तस्वीरों में से एक। साथ में दिए गए कैप्शन में लिखा है: ‘आर्य समाज शैली’ — जहां ‘प्रतिबद्धता’ और ‘कागज़ी कार्रवाई’ साथ-साथ चलते हैं | फोटो: इंस्टाग्राम/@aryasamaj.marriage
असम में एक जोड़ा शादी के बंधन में बंधता है — आर्य समाज विवाह में मदद की पेशकश करने वाले एक इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई कई तस्वीरों में से एक। साथ में दिए गए कैप्शन में लिखा है: ‘आर्य समाज शैली’ — जहां ‘प्रतिबद्धता’ और ‘कागज़ी कार्रवाई’ साथ-साथ चलते हैं | फोटो: इंस्टाग्राम/@aryasamaj.marriage

जबकि ज़ैदी ने हिंदू धर्म अपना लिया, उनकी शादी को धर्मनिरपेक्ष विशेष विवाह अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड करवाना पड़ा, जिसमें आपत्तियां उठाने के लिए 30 दिन की नोटिस अवधि अनिवार्य है — जो उन जोड़ों के लिए एक बड़ी बाधा है जिन्होंने अपने परिवारों की इच्छा के विरुद्ध विवाह किया है.

विशेष विवाह अधिनियम हिंदू विवाह अधिनियम (HMA) की तुलना में अधिक सख्त है, जो हिंदुओं, बौद्धों, जैनियों और सिखों के बीच विवाह को कवर करता है. हालांकि, HMA में तकनीकी रूप से धर्मांतरित लोग शामिल हैं, लेकिन कई अदालतें आर्य समाज ट्रस्टों द्वारा जारी किए गए धर्मांतरण हलफनामों को खारिज कर देती हैं. उदाहरण के लिए 2022 में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने गाजियाबाद स्थित आर्य समाज ट्रस्ट के माध्यम से हिंदू से विवाह करने के लिए धर्मांतरित एक मुस्लिम महिला के धर्मांतरण और विवाह प्रमाणपत्र दोनों को “अमान्य” घोषित कर दिया.

ज़ैदी ने कहा, “शर्तें कभी खत्म नहीं होतीं.”

विशेष विवाह अधिनियम के तहत, जोड़ों को विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना होगा. दोनों की आयु कानूनी रूप से (महिलाओं की 18 वर्ष, पुरुषों की 21 वर्ष) होनी चाहिए, दोनों मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए, तथा निषिद्ध डिग्री के अंतर्गत संबंधित नहीं होने चाहिए. उन्हें जिला विवाह रजिस्ट्रार के पास विवाह करने के इरादे की सूचना दर्ज करानी होगी, जहां कम से कम एक साथी 30 दिनों तक रह चुका हो. यह सूचना 30-दिन की आपत्ति अवधि के लिए सार्वजनिक रूप से पोस्ट की जाती है. इसके बाद, जोड़ों को एक संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित फॉर्म और ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करने होंगे, जो किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा समर्थित हों. उनकी पहचान और पते को सत्यापित करने के लिए गवाह ज़रूरी हैं.

सौभाग्य से ज़ैदी और सोनिया के लिए उनके माता-पिता ने कुछ महीनों के बाद आखिरकार नरमी दिखाई और रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की.

ज़ैदी जो अब पुणे लौट गए हैं, और अपने-अपने धर्मों का पालन कर रहे हैं, “फिर भी, हमें रजिस्ट्रेशन कराने में एक महीने से अधिक समय लगा. हमारे माता-पिता के समर्थन के बिना, यह असंभव होता.”

विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह करना बहुत चुनौतीपूर्ण है, इसलिए जोड़े अक्सर विवाह के प्रमाण के रूप में आर्य समाज विवाह प्रमाणपत्र को प्राथमिकता देते हैं. चाहे आप इसे कितना भी मुश्किल बना लें, लोग फिर भी प्यार करेंगे

— आसिफ इकबाल, धनक ऑफ ह्यूमैनिटी के सह-संस्थापक

दिल्ली-एनसीआर के प्रीत बेनीवाल और नमन सोनवाल को गुस्साए परिवार के सदस्यों के साथ अपने खुद के भयानक अनुभव हुए, लेकिन एक ही धर्म से होने के कारण कुछ मायनों में चीज़ें बहुत आसान हो गईं.

छह साल साथ रहने के बाद उन्होंने चुपचाप शादी करने का फैसला किया. जाट परिवार से आने वालीं प्रीत जानती थीं कि उनके माता-पिता दलित पृष्ठभूमि से आने वाले नमन को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. इसलिए उन्होंने आर्य समाज विवाह की योजना बनाई, लेकिन जब उनके परिवार को पता चला, तो चीज़े खराब होने लगीं. प्रीत के भाई ने उन पर शारीरिक हमला किया, जिससे उनके पास नमन के साथ भागने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.

दिल्ली के कालिंदी कॉलेज से ग्रेजुएट बेनीवाल ने कहा, “हमने कई दिनों तक योजना बनाई. अप्रैल में, मैं सुबह 7 बजे घर से यह कहकर निकली कि आज मेरा जल्दी एक लेक्चर है और दोपहर 2 बजे तक शादी और रजिस्ट्रेशन समेत सब कुछ हो गया था. मेरे जाने के बाद, नमन के परिवार ने पुलिस सुरक्षा मांगी और हमें वह मिल गई.”

दिल्ली में कड़कड़डूमा कोर्ट, जहां कई युवा शादी करने आते हैं. वकील और बिचौलिए पास में ही आर्य समाज समारोह आयोजित करते हैं | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट
दिल्ली में कड़कड़डूमा कोर्ट, जहां कई युवा शादी करने आते हैं. वकील और बिचौलिए पास में ही आर्य समाज समारोह आयोजित करते हैं | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट

ज़ैदी और सोनिया के विपरीत, प्रीत और नमन ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत अपनी शादी रजिस्टर्ड कराई. इससे उन्हें विशेष विवाह अधिनियम द्वारा आवश्यक 30-दिन की नोटिस अवधि से बचने में मदद मिली, जिससे पुलिस सुरक्षा प्राप्त करना आसान हो गया.

लेकिन जिन जोड़ों ने केवल आर्य समाज विवाह किया है, उनके लिए अदालतें अक्सर इन प्रमाणपत्रों को मान्यता देने और सुरक्षा अनुरोधों को अस्वीकार कर देती हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि अपंजीकृत जोड़े भी सुरक्षा के हकदार हैं, औपचारिक पंजीकरण की कमी उन्हें असुरक्षित बना सकती है.

धनक ऑफ ह्यूमैनिटी एक संगठन है जो जोड़ों को शादी करने में सहायता करता है, इसके सह-संस्थापक आसिफ इकबाल ने कहा, “युवा जोड़े चाहते हैं कि शादी सुरक्षित हो. उनका मानना ​​है कि शादी के बाद, परिवार उन्हें अलग नहीं कर सकते हैं और अगर ज़रूरी हो तो अधिकारी सुरक्षा प्रदान करेंगे, लेकिन जोड़े कागज़ी कार्रवाई और जटिल शर्तों से जूझते हैं.”

कई मामलों में घर से भाग जाने वाले लोगों को कानूनी प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और वह मदद के लिए बिचौलियों की ओर रुख करते हैं — यहीं पर चीज़ें मुश्किल हो सकती हैं.

आर्य समाज के कई प्रतिनिधि त्वरित सेवाओं के पक्ष में नहीं हैं, खासकर जब अंतरधार्मिक संघों की बात आती है.

झटपट शादी

‘वर्जित’ प्यार के लिए दिल्ली की अदालतों में कई साथी हैं — कुछ पैसे देकर. कड़कड़डूमा कोर्ट जैसी जगहों पर वकील और बिचौलिए झटपट शादी के उपाय बताने के लिए तैयार रहते हैं. आर्य समाज मंदिर अपनी तेज़ और सीधी प्रक्रिया के लिए मशहूर हो गए हैं. अदालतों के पास इन मंदिरों के समूह मांग के अनुसार समारोह आयोजित करते हैं, जबकि वेबसाइट और यहां तक ​​कि इंस्टाग्राम अकाउंट भी जोड़ों का मार्गदर्शन करते हैं.

ऐसे ही एक सूत्रधार वकील 31-वर्षीय नरेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ “आर्य समाज मैरिज” नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं. पिछले दो सालों से वह लगातार पूछताछ का सामना कर रहे हैं और जोड़ों की शादी सिर्फ दो घंटे में करवाने का वादा कर रहे हैं — हालांकि, अतिरिक्त रस्में, मंगलसूत्र या बड़े स्थान जैसे “विशेष अनुरोधों” में थोड़ा अधिक समय लग सकता है.

कड़कड़डूमा कोर्ट के पास एक हॉल, जहां आर्य समाज विवाह की व्यवस्था जोड़ों के लिए की जाती है जो जल्दी से जल्दी शादी करवाना चाहते हैं | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट
कड़कड़डूमा कोर्ट के पास एक हॉल, जहां आर्य समाज विवाह की व्यवस्था जोड़ों के लिए की जाती है जो जल्दी से जल्दी शादी करवाना चाहते हैं | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट

कड़कड़डूमा कोर्ट में काले कोट और सफेद शर्ट पहने कुमार ने कहा, “हमने विवाह प्रक्रियाओं के बारे में बहुत सी गलत सूचनाएं देखीं, इसलिए हम लोगों को शिक्षित करना चाहते थे.” वे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कोर्ट में भी काम करते हैं.

उन्होंने कहा, “कई लोग देरी के बारे में चिंता करते हैं या सोचते हैं कि वैध विवाह के लिए उन्हें छह महीने तक साथ रहना होगा. हम इन सभी शंकाओं को दूर करते हैं.”

कुमार और उनकी पत्नी ने मिलकर लगभग 40 शादियां करवाई हैं, लेकिन वह अंतरधार्मिक विवाहों से दूर रहते हैं. वह उत्तर प्रदेश में विशेष रूप से सावधान हैं, जहां सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून केवल विवाह के लिए धर्मांतरण को रोकता है.

कुमार ने कहा, “मैंने कोई अंतरधार्मिक विवाह नहीं करवाया है क्योंकि हम ज़्यादातर विवाह गाजियाबाद कोर्ट में रजिस्टर्ड करते हैं. अंतरधार्मिक विवाह विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत आते हैं, जिसमें कई ऐसी ज़रूरतें हैं जिनमें समय लगता है. लोग हमारे पास इसलिए आते हैं क्योंकि वो तुरंत वाली प्रक्रिया चाहते हैं.”

फर्ज़ी ट्रस्ट हलफनामे के आधार पर धर्मांतरण प्रमाणपत्र देते हैं, लेकिन प्रामाणिक आर्य समाज मंदिर इसे स्वीकार नहीं करते. वास्तविक धर्मांतरण में सुधिकरण, मजिस्ट्रेट की अनुमति या अखबार में प्रकाशन जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं

— आचार्य बृजेश शास्त्री, दिल्ली के कनॉट प्लेस में आर्य समाज मंदिर के प्रधान

आमतौर पर, कुमार जोड़ों को कोर्ट के पास आर्य समाज हॉल में ले जाते हैं, जहां उनका पुजारी से संपर्क होता है. समारोह से लेकर प्रमाणपत्र तक की पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 4-5 घंटे लगते हैं.

कुमार ने ज़ोर देकर कहा, “हमने इसे पैसे के लिए शुरू नहीं किया है. जब मैं बतौर वकील इंटर्नशिप कर रहा था, तो मैंने देखा कि लोग सपोर्ट की कमी के कारण शादी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए मैं मदद करना चाहता था.”

दुबई और श्रीलंका से भी दूर-दूर से लोग विवाह संबंधित सहायता के लिए कुमार के पास आते हैं.

उन्होंने कहा, “अगर कोई बड़ी शादी करना चाहता है, तो हम बड़े मंदिर में जाते हैं और आर्य समाज प्रमाणपत्र जारी करते हैं. इसमें कोई समस्या नहीं है.”

हालांकि, कई आर्य समाज प्रतिनिधि त्वरित सेवाओं के पक्ष में नहीं हैं, खासकर जब अंतरधार्मिक विवाह की बात आती है.

धर्मांतरण हलफनामा ‘पर्याप्त नहीं’

आर्य समाज के नेता उन संगठनों पर चिंता जता रहे हैं जो उनके नाम का दुरुपयोग करके विवाहों को ‘संस्कारित’ करते हैं और उचित अनुष्ठानों के बिना धर्मांतरण प्रमाण पत्र जारी करते हैं. वे कानूनी कार्रवाई भी कर रहे हैं.

आर्य समाज के प्रधान शास्त्री ने कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि (अदालतें) गलत हैं. कई संगठन विवाह करने और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आर्य समाज के नाम का दुरुपयोग करते हैं. लखनऊ में हमारे नेतृत्व ने इस पर ध्यान देने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में मामला दायर किया है.”

शास्त्री के अनुसार, जबकि रजिस्टर्ड आर्य समाज मंदिर धर्मांतरण के लिए ‘सुधिकरण’ (शुद्धिकरण) जैसे अनुष्ठान करते हैं, कई अनधिकृत संगठन इन प्रक्रियाओं के बिना प्रमाण पत्र जारी करते हैं.

कनॉट प्लेस के हनुमान रोड पर आर्य समाज मंदिर | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंट
कनॉट प्लेस के हनुमान रोड पर आर्य समाज मंदिर | फोटो: सूरज सिंह बिष्ट/दिप्रिंट

उन्होंने कहा, “कुछ लोग केवल एक हलफनामे के साथ धर्मांतरण करते हैं, लेकिन हम इसका समर्थन नहीं करते. फर्ज़ी ट्रस्ट हलफनामे के आधार पर धर्मांतरण प्रमाण पत्र देते हैं, लेकिन प्रामाणिक आर्य समाज मंदिर इसे स्वीकार नहीं करेंगे. वास्तविक धर्मांतरण में सुधिकरण, मजिस्ट्रेट की अनुमति या समाचार पत्र में प्रकाशन जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं.”

वर्तमान में आर्य समाज दीवान हॉल के अंतर्गत 384 मंदिर रजिस्टर्ड हैं, जो चांदनी चौक में संगठन के मुख्यालयों में से एक है, जहां विवाह संपन्न कराए जाते हैं.

शास्त्री ने कहा, “आर्य समाज बहुत कुछ करता है. मूल रूप से, यह उन लोगों के लिए था जो भव्य शादी समारोह का खर्च नहीं उठा सकते थे. हाल के दिनों में ज्यादातर युवा हमें विवाह के लिए सबसे तेज़ विकल्प के रूप में देखते हैं, लेकिन यह सरलता केवल हिंदुओं, जैन, सिखों और बौद्धों पर लागू होती है. मुसलमानों और ईसाइयों के लिए, प्रक्रिया जटिल है.”

नेहा सिंह के लिए धर्मांतरण के लिए केवल हस्ताक्षरित हलफनामा ही काफी था, लेकिन शास्त्री ऐसे शॉर्टकट के खिलाफ चेतावनी देते हैं.

जबकि कुछ मामलों में इन शादियों के औपचारिक पहलू को मान्यता दी गई है, आर्य समाज प्रमाणपत्रों की कानूनी स्थिति अनिश्चित बनी हुई है. आधिकारिक उद्देश्यों के लिए रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है, लेकिन रजिस्ट्रेशन न कराने से विवाह स्वतः ही अमान्य नहीं हो जाता है

— आदित्य कश्यप, वकील

उन्होंने कहा, “असली आर्य समाज मंदिर उचित अनुपालन के बिना धर्मांतरण नहीं कराते हैं. उदाहरण के लिए लाजपत नगर आर्य समाज मंदिर सुधिकरण के लिए पूरी तरह सुसज्जित है, लेकिन कई ट्रस्ट हमारे नाम का उपयोग ऐसे व्यवसाय चलाने के लिए करते हैं जो हमारे रीति-रिवाजों का पालन नहीं करते हैं.”

लेकिन पूरे भारत से जोड़े गुप्त समारोहों के लिए दिल्ली आते रहते हैं जो कानूनी मंजूरी का कुछ आभास देते हैं. कई लोग उत्तर प्रदेश से आते हैं, जहां उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम ‘लव जिहाद’ को रोकने के लिए विवाह के लिए धर्म परिवर्तन को अपराध मानता है. इस साल की शुरुआत में, राज्य सरकार ने आजीवन कारावास सहित कठोर दंड का प्रस्ताव रखा और किसी को भी न केवल रिश्तेदारों बल्कि किसी को भी शिकायत दर्ज करने की अनुमति दी है.

अंतर-धार्मिक जोड़ों के लिए विशेष विवाह अधिनियम सैद्धांतिक रूप से सुरक्षित है क्योंकि इसमें धर्म परिवर्तन की ज़रूरत नहीं है, लेकिन यह कई अन्य बाधाओं से जूझ रहे जोड़ों के बीच पसंदीदा नहीं है.

सैकड़ों जोड़ों की सहायता करने वाले आसिफ इकबाल ने कहा, “विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करना बहुत चुनौतीपूर्ण है, इसलिए जोड़े अक्सर विवाह के प्रमाण के रूप में आर्य समाज विवाह प्रमाणपत्र को प्राथमिकता देते हैं. चाहे आप इसे कितना भी मुश्किल बना दें, लोग फिर भी प्यार करेंगे.”

और कम से कम प्रतिरोध वाले रास्ते की तलाश में, कई जोड़े त्वरित समाधान के लिए ऑनलाइन मदद ले रहे हैं.

ऑनलाइन इंडस्ट्री

“आर्य समाज विवाह” के लिए त्वरित खोज विकल्पों की बाढ़ ला देती है. कई पॉप अप लिंक आते हैं, जो कुछ ही घंटों में शादी की व्यवस्था करने की पेशकश करते हैं. फोन नंबर, पते और परेशानी मुक्त समारोहों के वादों की भरमार है. आर्य समाज विवाह, आर्य समाज मंदिर, आर्य समाज पंडित जी कुछ वेबसाइट के नाम हैं. अकेले इंस्टाग्राम पर आर्य समाज विवाहों को चरण-दर-चरण दिखाने वाले 50 से अधिक अकाउंट हैं.

अधिकांश ऐसे खाते और वेबसाइट मंदिरों द्वारा नहीं बल्कि वकीलों और बिचौलियों द्वारा चलाए जाते हैं जिन्होंने इससे एक खास व्यवसाय बनाया है और संभावित ग्राहक बहुत हैं.

आर्य समाज समारोह के दौरान एक खुश जोड़ा, एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा साझा किया गया जो “सरकार द्वारा अनुमोदित” विवाह सुविधाकर्ता होने का दावा करता है | फोटो: इंस्टाग्राम/@aryasamaj_15
आर्य समाज समारोह के दौरान एक खुश जोड़ा, एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा साझा किया गया जो “सरकार द्वारा अनुमोदित” विवाह सुविधाकर्ता होने का दावा करता है | फोटो: इंस्टाग्राम/@aryasamaj_15

युवा जोड़े इन प्रोफाइलों पर सवालों के साथ आते हैं: इसमें कितना समय लगता है? हमें कौन से दस्तावेज़ लाने होंगे? क्या आपके पास हैदराबाद में कार्यालय हैं? क्या हम ऑनलाइन कोर्ट मैरिज कर सकते हैं?

तकनीकी प्रश्न भी आते हैं, जैसे कि आधार कार्ड और स्कूल के दस्तावेज़ में बेमेल विवरण. व्यवस्थापक अक्सर ऐसी बातचीत को तुरंत डीएम में स्थानांतरित कर देते हैं.

एक लोकप्रिय अकाउंट ‘Aryasamaj.marriage’ के लगभग 9,000 फॉलोअर हैं और विवाह प्रक्रिया को समझाने वाले 75 पोस्ट हैं. वह वीडियो के माध्यम से सामान्य प्रश्नों का उत्तर भी देते हैं — जैसे कि एक वीडियो जिसमें एक महिला स्पष्ट करती हैं: “विवाह करने के लिए आपको कोर्ट में शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा. आप अपने विवाह प्रमाणपत्र की स्थिति केवल ऑनलाइन ही देख सकते हैं.” कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट जिज्ञासु जोड़ों के लिए फोन पर काउंसलिंग भी प्रदान करते हैं.

फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे ही पेज और ग्रुप से भरे पड़े हैं. 1,500 से अधिक सदस्यों वाला एक फेसुबक ग्रुप लक्षित प्रश्नों के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करता है: क्या आप आर्य समाज से विवाह करना चाहते हैं, या आप प्रेम विवाह, कोर्ट मैरिज पर विचार कर रहे हैं? क्या आप जानते हैं कि इसके लिए कौन से दस्तावेज़ और क्या-क्या चीज़ों की ज़रूरत है?”

सोनाक्षी सिन्हा की ज़हीर इकबाल से शादी के बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जोड़े बिना धर्म परिवर्तन किए विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह कर सकते हैं — सबूत के तौर पर उनके सिंदूर को इंगित करते हुए | फोटो: इंस्टाग्राम/@aryasamaj.marriage
सोनाक्षी सिन्हा की ज़हीर इकबाल से शादी के बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जोड़े बिना धर्म परिवर्तन किए विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह कर सकते हैं — सबूत के तौर पर उनके सिंदूर को इंगित करते हुए | फोटो: इंस्टाग्राम/@aryasamaj.marriage

कुछ लोग ध्यान आकर्षित करने के लिए सेलिब्रिटी की चर्चा का भी सहारा लेते हैं. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के ज़हीर इकबाल से सिविल विवाह के बाद, एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे अंतरधार्मिक जोड़े बिना धर्म परिवर्तन किए विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह कर सकते हैं.

सिन्हा की एक तस्वीर के साथ एक कैप्शन में लिखा था, “अगर, आकिसी दूसरे धर्म से हैं, तो आपको विशेष विवाह अधिनियम के अनुसार अपना धर्म बदलने की ज़रूरत नहीं है.” फोटो में उनके सिंदूर की ओर इशारा करते हुए एक चमकता हुआ तीर था.

‘ज़रा भी पछतावा नहीं’

बचपन के पड़ोसी गुप्त प्रेमी बन गए, नेहा और वीनू ने अपने परिवारों की कड़ी आपत्तियों के बावजूद शादी करने का फैसला किया. 2019 में उन्होंने आर्य समाज का रुख़ किया. सिर्फ एक दिन की सूचना पर, उन्हें एक बिचौलिया मिला — दिल्ली में एक वकील — जिसने सब कुछ व्यवस्थित किया.

वीनू का हाथ थामे हुए नेहा ने कहा, “मैं आर्य समाज का शुक्रिया अदा करती हूं. वही कारण हैं कि मैं अपने पति के साथ हूं. शादी जल्दबाजी में हुई, लेकिन सब कुछ ठीक रहा था, हमारे एक दोस्त ने मेरा कन्यादान भी किया.”

तब से, यह जोड़ा खुशी से ज़िंदगी बिता रहा है. नेहा, जो अब 27 साल की हैं, ने इतिहास में अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है और पीएचडी शुरू करने वाली हैं, जबकि 28 साल के वीनू नेटवर्क मार्केटिंग में काम करते हैं. उनके पास एक कार है और उन्होंने साथ मिलकर एक स्थिर जीवन बनाया है.

नेहा सिंह अपने बच्चे के पदचिह्न दिखाती हुईं. उन्होंने खुद को इस संभावना से समझौता कर लिया है कि उनका बच्चा कभी अपने नाना-नानी को नहीं जान पाएगा | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट
नेहा सिंह अपने बच्चे के पदचिह्न दिखाती हुईं. उन्होंने खुद को इस संभावना से समझौता कर लिया है कि उनका बच्चा कभी अपने नाना-नानी को नहीं जान पाएगा | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट

नेहा और वीनू को पता है कि आर्य समाज में उनकी शादी कानूनी तौर पर सुरक्षित नहीं है, लेकिन वीनू ने एक वकील से सलाह ली, जिसने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका प्रमाणपत्र ही पर्याप्त होना चाहिए.

वीनू ने कहा, “शादी का रजिस्ट्रेशन हमारे लिए मायने नहीं रखता, क्योंकि हम साथ रहना चाहते थे और हम ऐसा कर पा रहे हैं. हमारे पास अपनी शादी की तस्वीरें और आर्य समाज का प्रमाणपत्र है. हम दिल्ली में घर लेने में सफल रहे.”

वकील आदित्य कश्यप इस बात से सहमत हैं कि कानून में व्याख्या की गुंजाइश है.

उन्होंने कहा, “हालांकि, कुछ मामलों में इन शादियों के औपचारिक पहलू को मान्यता दी गई है, लेकिन आर्य समाज प्रमाणपत्रों की कानूनी स्थिति अनिश्चित बनी हुई है. आधिकारिक उद्देश्यों के लिए रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है, लेकिन पंजीकरण न कराने से विवाह स्वतः ही अमान्य नहीं हो जाता.”

फिर भी, एक बच्चे और एक सामान्य मध्यम-वर्गीय ज़िंदगी के बावजूद, नेहा और वीनू अपने परिवारों का दिल नहीं जीत पाए हैं. अपनी शादी के दो साल बाद, नेहा ने अपनी मां से फिर से जुड़ने की कोशिश की, उम्मीद थी कि समय के साथ उनका रुख नरम पड़ जाएगा, मगर अफसोस ऐसा नहीं हुआ.

नेहा ने कहा, “मेरे बेटे के जन्म के बाद भी वह मुझसे बात नहीं करते. मैं उन्हें रोज़ याद करती हूं, लेकिन मुझे अपने फैसले पर ज़रा भी पछतावा नहीं है.”

अब, यह जोड़ा ऐसी ही परिस्थितियों में दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी कहानी साझा करता है.

नेहा ने अपने दो साल के बेटे की ओर देखते हुए कहा, “ऐसा नहीं है कि शादी के बाद हमारा संघर्ष खत्म हो गया. समाज और व्यवस्था दोनों ही हमारे जैसे लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं, लेकिन प्यार डर से ज़्यादा मजबूत होता है.”

(इस ग्राउंड रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘यह डेमोग्राफी के लिए खतरा’ — कश्मीरी सिखों का सवाल धर्मांतरण से बेटियों को कैसे बचाएं


 

share & View comments