scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमफीचरपहलगाम के पीड़ित विनय नरवल का परिवार सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं से कैसे निपट रहा है?

पहलगाम के पीड़ित विनय नरवल का परिवार सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं से कैसे निपट रहा है?

पहलगाम में छुट्टियां मना रहे दिवंगत नौसेना अधिकारी विनय नरवल की तस्वीरें और वीडियो आतंकी हमले की क्रूरता को दर्शाते हैं.

Text Size:

करनाल: पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित विनय नरवल के चचेरे भाई, जो उनसे तकरीबन दस साल बड़े हैं और करनाल शहर से 8 किलोमीटर दूर भुसली गांव में रहते हैं, उनके लिए सोशल मीडिया एक ऐसा झटका है जिससे वह दूर नहीं कर पा रहे हैं.

नाम न बताने की शर्त पर उन्होंने कहा, “मैं थोड़ा ध्यान हटाने के लिए जैसे ही फोन में फेसबुक या इंस्टाग्राम खोलता हूं, तो मैं उसे भूल नहीं पाता.”

विनय नरवल पहलगाम आतंकी हमले का प्रतीक बन गए हैं. बैसरन में छुट्टियां मना रहे दिवंगत नौसेना अधिकारी की तस्वीरें और वीडियो, जिसे “मिनी-स्विट्जरलैंड” भी कहा जाता है, इस कृत्य की क्रूरता को दिखा रही हैं — वह खौफनाक मंज़र जो अनजान पर्यटकों के ज़ेहन में छाया रहा.

करनाल में पारिवारिक घर के बाहर उनकी बहन सृष्टि नरवल ने कहा, “सोशल मीडिया एक दोधारी तलवार है. एक तरफ यह हमारी प्राइवेसी पर हमला है, लेकिन यह सपोर्ट भी बढ़ाता है और न्याय का आश्वासन दे सकता है.”

उदाहरण के लिए कोक स्टूडियो के गाने पर नाचते हुए इस दंपति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे नरवल और उनकी पत्नी का बताया जा रहा है. हालांकि, जैसा कि परिवार ने पुष्टि की, ऐसा नहीं था. अब, जो जोड़ा वास्तव में वीडियो में है, वह सामने आया है.

विनय के पिता राजेश नरवाल ने कहा, “मैं सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है यह देखने की स्थिति में नहीं हूं, न ही मेरे पास वक्त है. इसके अपने फायदे हैं, लेकिन लोगों को तस्वीरों से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए.”


यह भी पढ़ें: पहलगाम पीड़ित नीरज उधवानी के अंतिम संस्कार में लोगों ने कहा — ‘वह खुशमिज़ाज था, बहुत जल्दी चला गया’


ऑनलाइन माध्यम से दुख का दोहन

चूंकि, मीडिया और स्थानीय लोग नरवल परिवार के इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं, बाइट की मांग करते हैं और परिवार द्वारा किसी कहानी के सामने आने का इंतज़ार करते हैं — वह सावधानी बरत रहे हैं और चुप हैं. मीडियाकर्मियों को एक आम बयान दिया जा रहा है कि सब कुछ पहले से ही YouTube पर है और उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है.

परिवार अभी भी मंगलवार की घटनाओं से उबर नहीं पाया है. नरवाल के पिता राजेश पूरी तरह से स्तब्ध होकर श्रीनगर पहुंचे.

उन्होंने कहा, “मैं यह देखने की स्थिति में नहीं था कि क्या हो रहा है. मैं बेहोश हो गया था. सरकार ने सब कुछ संभाला है. मुझे उन पर कोई आरोप नहीं लगाना है.”

एक वीडियो जो लगातार शेयर किया जा रहा है, वह नरवल की पत्नी हिमांशी का है, जो अंतिम संस्कार में अपने पति को विदाई दे रही हैं. वह स्पष्ट रूप से व्याकुल हैं, उनके ताबूत पर झुकी हुई हैं. इस तरह के वीडियो के ज़रिए कई सोशल मीडिया यूज़र्स भड़काऊ बयान जारी कर रहे हैं – लगभग नरवल की कहानी को एक स्प्रिंगबोर्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.

वर्तमान में, परिवार के सदस्य या तो इतने दुखी हैं कि बोल नहीं पा रहे हैं.

उनके चचेरे भाई ने याद किया, “वह वाकई बहुत अच्छा लड़का था. जब छोटा था, तो पायलट बनना चाहता था.”

(इस ग्राउंड रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार में लगे ‘खून का बदला खून’ के नारे


 

share & View comments