scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमफीचरकर्ज, खाने में कटौती और जमीन बेचना: किन तकलीफों से गुजरते हैं UPSC एस्पिरेंट्स के गरीब परिवार

कर्ज, खाने में कटौती और जमीन बेचना: किन तकलीफों से गुजरते हैं UPSC एस्पिरेंट्स के गरीब परिवार

यूपीएससी के सपने को पूरा करने के लिए एस्पिरेंट्स के परिवार कभी कर्ज़ लेते हैं तो कभी अपने खाने में कटौती कर कोचिंग और बड़े शहरों में रहने का खर्च जुटाते हैं.

Text Size:

बाड़मेर: राजस्थान के बालोतरा में अपनी छोटी-सी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान में एक साथ बैठे, मुरलीधर निम्बार्क और उनका 28 साल बेटा भरत पूरा सामंजस्य बैठा कर काम करते हैं, ये सामंजस्य न केवल साइकिल ठीक करते समय होता है बल्कि जब भरत के आईएएस अधिकारी बनने के सपने की बात आती है तो भी यह समान ऊर्जा में दिखता है. भरत के सपने का समर्थन करने के लिए, उनकी मां गंगा देवी ने अतिरिक्त आय के लिए टिफिन बनाना शुरू कर दिया, जबकि उनकी छोटी बहन एक स्थानीय मंदिर में मूर्तियों के लिए पोशाकें सिलती है. निम्बारक ने भरत की यूपीएससी कोचिंग के लिए 1.5 लाख रुपये का अनौपचारिक कर्ज भी लिया था.

भरत जैसे परिवार के लिए, लगभग असंभव सपने को पूरा करने के लिए लोगों की एक फौज की जरूरत होती है.

पूरे भारत में, परिवार सिविल सेवाओं को गरीबी से बाहर निकलने और प्रतिष्ठा की ओर जाने के मार्ग के रूप में देखते हैं. इस सपने को हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी आम तौर पर बच्चों पर आती है, अक्सर सबसे बड़े बेटे पर. और इसलिए, महान भारतीय कोचिंग फैक्ट्रियों की मांगों को पूरा करने के लिए लोन लिया जाता है और पैसा दिया जाता है, जो यूपीएससी की तैयारी में अहम भूमिका निभाते हैं.

पिछले साल, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा देने वाले 11.35 लाख उम्मीदवारों में से केवल 13,090 ही सफल हुए और यूपीएससी मुख्य परीक्षा तक पहुंचे और उसके बाद इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों की संख्या घटकर केवल 933 रह गई.

फिर भी, त्रासदी और गरीबी पर काबू पाने वाले टॉपर्स की सफलता की कहानियां महत्वाकांक्षी सिविल सेवकों के सपनों को साकार करती हैं. उनके नायक काल्पनिक एक्स-मेन या बैटमैन या स्पाइडरमैन नहीं हैं, बल्कि एक रिक्शा चालक के बेटे गोविंद जयसवाल जैसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की, या एक गरीब किसान के बेटे सुरेश कुमार ओला, जो आईएएस अधिकारी बने. एक फेरीवाले के बेटे के यूपीएससी में 45वीं रैंक हासिल करने की रिपोर्ट को मार्गदर्शक माना जाता है.

देश की शीर्ष सेवा प्रशिक्षण अकादमी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के आंकड़ों से पता चलता है कि हर साल कम से कम आधे भर्तियां सरकारी अधिकारियों के बच्चे होते हैं. 2019 में 326 और 2017 में 369 अधिकारी ट्रेनी में से 42 के माता-पिता किसान थे.

कभी न ख़त्म होने वाला दुख

भरत ने 2018 में राजस्थान के बाड़मेर में अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया और दिल्ली के मुखर्जी नगर चले गए. वह यूपीएससी कोचिंग संस्थानों और पीजी में अकेले रहने का जोखिम नहीं उठा सकते थे, और इसलिए उन्होंने मुनिरका गांव में दो साथियों के साथ एक छोटा सा कमरा साझा करने का फैसला किया. जिसका किराया था 2,000 रुपये महीना.

उनके घर पर, उनके परिवार ने उनकी पढ़ाई और रहने के खर्च के लिए बलिदान दिया, जो हर महीने लगभग हर महीने 6,000 रुपये था.

भरत की मां गंगा देवी कहती हैं, “हमने सब्जियों और दूध सहित खाद्य आपूर्ति में कटौती की, ताकि हम दिल्ली में भारत को पैसे भेज सकें. हमने वह सब कुछ किया जो हम कर सकते थे.”

गंगा देवी बताती हैं ​​कि भरत के छोटे भाई-बहनों ने भी त्योहारों के दौरान नए कपड़े पहनना छोड़ दिया.

रत निम्बार्क (बाएं से दूसरे) अपनी बहन भावना, मां गंगा देवी और भाई लक्ष्मण के साथ | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट

भारत को अपने हलचल भरे हाईवेज़ और ऊंची इमारतों वाली दिल्ली अभिभूत कर देने वाली लगी. उनकी मुलाकात उन महत्वाकांक्षी लोगों से हुई जो वर्षों से दिल्ली में रह रहे थे, जो समृद्ध, अंग्रेजी भाषी पृष्ठभूमि से थे, जो कभी-कभी डराने वाला लगता था. भरत ने कहा, “लोग पार्टी करने में 2,000 रुपये खर्च करते हैं, जबकि यह हमारी दुकान का एक महीने का किराया था.”

लेकिन वह अपने आखिरी लक्ष्य – न्यूनतम खर्च के साथ यूपीएससी क्रैक करना – पर केंद्रित रहे. उन्होंने रिक्शा में बैठने से परहेज किया, जहां भी संभव हो पैदल चले और दोस्तों के साथ ‘घूमने-फिरने’ में समय बिताने से परहेज किया.

लेकिन उनकी नाक में दम किए हुए एक साल का अंत त्रासदीपूर्ण हुआ.

भरत ने कहा, “2019 में परीक्षा के दिन, एक कार ने मुझे टक्कर मार दी. मेरा दाहिना हाथ टूट गया और मेरे सिर पर भी चोट लगी. कोई भी मदद के लिए नहीं आया. मैंने एक ऑटो लिया और खुद को अस्पताल में भर्ती कराया.”

अक्टूबर 2020 में, भरत ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दी और उसे पास कर लिया. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की एक सीरीज़ थी.

उन्होंने कहा, “मेरे पिता का पैर टूट गया और मेरी माँ को दिल का दौरा पड़ा. लेकिन यूपीएससी के लिए कड़ी मेहनत अभी भी जारी है.”

कोविड के दौरान, उनके पिता को अपनी मरम्मत की दुकान बंद करनी पड़ी, जिससे परिवार वित्तीय संकट में पड़ गया. गुजारा करने के लिए भरत सब्जी बेचने वाला बन गया. तभी पड़ोसियों ने उसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

बालतोरा, बाड़मेर में साइकिल मरम्मत की दुकान जहां भरत अपने पिता के साथ काम करता था | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट

भरत ने आंखों में आंसू लेकर कहा, “उन्होंने मुझे यह कहकर ताना मारा, ‘तुम आईएएस अधिकारी बनने के लिए दिल्ली गए थे और अब सब्जियां बेच रहे हो.’ मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन दुख हुआ.”

परिवार ने 2018 में लिया गया लोन अभी तक नहीं चुकाया है – 2,500 रुपये की मासिक किस्त अभी जारी है. उनकी बहन को 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी और उनके छोटे भाई ने अभी-अभी यूपीएससी क्रैक करने का सपना देखना शुरू किया है. गंगा देवी ने कहा, ”इसके लिए भी हमें कर्ज लेना पड़ेगा, लेकिन वह अफसर जरूर बनेगा.”

भरत ने अभी हार नहीं मानी है. वह वर्तमान में जयपुर में पढ़ रहे हैं, जहां वह एक कोचिंग संस्थान में पार्ट टाइम काम करते हैं और घर पैसे भेजते हैं.

उनके पिता मुरलीधर कहते हैं, “हम हारे नहीं हैं. हम हिम्मत नहीं हारेंगे.”


यह भी पढ़ें-विदेशों में एडमिशन पाने के बाद भी यूपी-बिहार के OBC छात्रों के लिए वहां पढ़ना एक सपना है


 

जमीन बेचकर पैसा जुटाना

भरत के विपरीत, बिहार के दरभंगा के 27 वर्षीय आशीष सिंह को घर लौटने के दबाव का सामना करना पड़ रहा है. वह 2021 में एक कोचिंग संस्थान में शामिल होने के लिए दिल्ली चले गए, लेकिन दो बार यूपीएससी प्रीलिम्स कट-ऑफ से चूक गए – पहली बार छह अंकों से और दूसरे प्रयास में तीन अंकों से.

उनके किसान पिता ने दो बीघे जमीन बेची थी, लेकिन वह पैसा खत्म हो गया है और वह अब भेजने में असमर्थ हैं. सिंह अभी हार मानने को तैयार नहीं हैं.

आशीष कहते हैं, “मैंने इस परीक्षा में तीन साल दिए, लेकिन अब मेरी प्राथमिकता पैसा कमाना और अपने परिवार की देखभाल करना है.” उन्होंने एक पुस्तकालय में पार्ट टाइम नौकरी करनी शुरू की है और वह प्रति माह 11,000 रुपये कमाते हैं.

लेकिन सोहनलाल सिंह अपने बड़े बेटे को घर वापस लाना चाहते हैं. वो कहते हैं, “मैं उन्हें आईएएस अधिकारी बनते देखना चाहता था लेकिन कई साल बीत गए. वह सबसे होशियार और प्रतिभाशाली बच्चों में से एक है. उसे यहां एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी. ”

चौबीस वर्षीय दीपक साहू के माता-पिता को विश्वास है कि उनका बेटा उन्हें गौरवान्वित करेगा. उनके पिता, जो दिल्ली एनसीआर में उबर-ओला ड्राइवर हैं, वो उनकी कोचिंग कक्षाओं के लिए झारखंड में अपने गृहनगर में परिवार के खेत पर 2 लाख रुपये का ऋण लिया.

दीपक कहते हैं, “मेरे पिता प्रति माह लगभग 20,000 रुपये कमाते हैं, जिसमें से वह मुझे खर्च के लिए 10,000 रुपये देते हैं.” दीपक कआरके पुरम में संकल्प संस्थान की लाइब्रेरी में 12 घंटे बिताते हैं, हर दिन सुबह 6 बजे अपने पिता के साथ अपना साझा कमरा छोड़ देते हैं. .

तीन प्रयासों के बाद भी दीपक अभी तक यूपीएससी में सफल नहीं हो पाए हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं खोई है.

वो कहते हैं, “मैं एक ओबीसी छात्र हूं इसलिए मेरे पास नौ प्रयास हैं. अगर मुझे देना होगा तो मैं वो सब दे दूंगा.”

UPSC के सपने से परे

कुछ कोचिंग संस्थानों ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्पॉनसर करना शुरू कर दिया है. उदाहरण के लिए, एक ऑनलाइन कोचिंग संस्थान, स्टडीआईक्यू ने इस साल यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सौ छात्रों की ट्यूशन फीस माफ कर दी है.

औसतन, दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान में एक साल के कोर्स की लागत लगभग 1.5-2 लाख रुपये होती है. इसमें आवास या रहने का खर्च शामिल नहीं है.

स्टडीआईक्यू के सह-संस्थापक मोहित जिंदल कहते हैं, ”हम मुफ्त कोचिंग देते हैं और उनके रहने और खाने का खर्च भी उठाते हैं.”

पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य सरकारों ने भी अपने स्वयं के ‘किफायती’ यूपीएससी कोचिंग सेंटर स्थापित किए हैं, जो मुफ्त कक्षाएं और अध्ययन सामग्री प्रदान करते हैं, या योग्यता-आधारित छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं.

चार प्रयासों के बाद सफल यूपीएससी उम्मीदवार और उत्तर प्रदेश के एक बस कंडक्टर के बेटे मोइन अहमद संघर्षों को प्रत्यक्ष रूप से समझते हैं. मुरादाबाद में उनका सात लोगों का परिवार 10,000 रुपये से 12,000 रुपये की मासिक आय पर जीवन यापन करता था. अब, जब संस्थान उन्हें अतिथि व्याख्यान या मोटिनेशनल स्पीच के लिए आमंत्रित करते हैं, तो वे अपने द्वारा अनुशंसित छात्रों को स्पॉनसर करने का प्रस्ताव रखते हैं.

मोइन अहमद ने यूपीएससी 2022 में 296वीं रैंक हासिल की | फोटो: नूतन शर्मा/दिप्रिंट

यूपीएससी 2022 में 296वीं रैंक हासिल करने वाले अहमद पहले ही 20 उम्मीदवारों की कोचिंग फीस माफ कराने में मदद कर चुके हैं.

अहमद कहते हैंस “मैंने संघर्ष देखा है, इसलिए मुझे पता है कि कोचिंग फीस माफ करने से भी बहुत मदद मिलती है. ये सभी बच्चे बुद्धिमान और गंभीर आकांक्षी हैं.”

आईएएस अधिकारी, जो अब मुरादाबाद में एक स्थानीय सेलिब्रिटी हैं, उनको एहसास है कि यूपीएससी के सपने को जीने के लिए क्या करना पड़ता है और परीक्षा पास करना उनके लिए सिर्फ शुरुआत है, अंत नहीं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें- कैसे UPSC कोचिंग इंस्टिट्यूट्स के हर एड में दिखती है एक ही टॉपर की तस्वीर, सहमति को है दूर से सलाम


 

 

share & View comments