scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमफीचरसॉफ्ट बनो, ज़्यादा मुस्कुराओ, कभी पहले मैसेज मत करो—पुरुषों की नई दीवानगी है ‘फेमिनिन एनर्जी’

सॉफ्ट बनो, ज़्यादा मुस्कुराओ, कभी पहले मैसेज मत करो—पुरुषों की नई दीवानगी है ‘फेमिनिन एनर्जी’

बिना सर्टिफिकेट वाले डेटिंग गुरू महिलाओं को सिखा रहे हैं कि उन्हें संकेतात्मक, रहस्यमयी और कभी फास्ट नहीं होना चाहिए. हमारे जैसी कुछ महिलाओं के लिए ये नाटक करना नामुमकिन है. बेहतर है हम हार मान लें और ब्रह्मा कुमारी बन जाएं.

Text Size:

जनरेशन Z की महिलाएं लाखों तरह की हो सकती हैं—मजबूत लड़की, मैन-ईटर, गॉथ, या किसी लड़की की सहेली, लेकिन डेटिंग की दुनिया उनमें से सिर्फ एक वर्ज़न चाहती है: नारीत्व.

ट्रेंडिंग पुरुष फैंटेसी के हिसाब से, आदर्श महिला हमेशा खुश रहने वाली, नरम बोलने वाली परी है, जो अपने बॉयफ्रेंड की सांस सुनकर भी हंस दे. वे कमाई कर सकती है, लेकिन उसे रोटी भी बनानी होगी और कभी शिकायत नहीं करनी होगी कि उसे केवल ब्रेडक्रम्ब्स ही मिल रहे हैं. सबसे अहम, उसका हल्का गुलाबी ब्लश इतना हल्का होना चाहिए कि कोई आदमी उसे मेकअप लगाने का आरोप भी न लगा सके.

इसके अलावा, बाकी सारी महिलाएं डेटिंग के लायक नहीं हैं. अंजली को “कुछ कुछ होता है” में राहुल को प्यार में गिराने के लिए बास्केटबॉल खेलना पड़ा—और वह भी साड़ी में. चौदह साल बाद, सैफ अली खान का गौतम कपूर भी पार्टी गर्ल वेरोनिका (दीपिका पादुकोण) की बजाय संस्कारी मीरा (डायना पेंटी) के लिए गया और 2024 में, जब रणबीर कपूर ने निखिल कामथ के WTF पॉडकास्ट में आलिया भट्ट की तारीफ की कि वह सबसे अच्छी पत्नी हैं, होस्ट ने उनसे पूछा, “तो, क्या वह आम तौर पर अच्छे मूड में रहती हैं?” ज़ाहिर है, यही नारीत्व की फाइनल परीक्षा है.

‘फेमिनिन एनर्जी’

दाढ़ी वाले यूट्यूबर्स हमारे लिए बुरा महसूस करना बंद ही नहीं कर सकते—इसलिए वे हमें सिखा रहे हैं कि “महिला की तरह कैसे बर्ताव करें”. उनमें से ज्यादातर शायद कभी किसी असली महिला से नहीं मिले—मां और बहनों को छोड़कर—लेकिन उन्हें जो चाहिए, वही चाहिए. आखिरकार, इससे पुरुषों की अकेलापन वाली कहानी भी चलती रहती है—सिंगल, रिजेक्टेड पुरुष हमेशा दावा कर सकते हैं कि उनकी सपनों की लड़की फेमिनिज़्म के डरावने राक्षस ने खा ली, जिसने महिलाओं से उनकी मीठी, आज्ञाकारी नारीत्व छीन ली.

मैंने बहुत सारे ऐसे पुरुषों के डेटिंग प्रोफाइल देखे हैं जो कहते हैं कि उन्हें ऐसी महिला चाहिए जो “फेमिनिन एनर्जी” में हो. इसका मतलब क्या है—कोई जो चांदनी में खूबसूरती से रोती हो? लगता है, इसका मतलब है—नाज़ुक, भावनात्मक रूप से समझदार, परवरिश करने वाली, क्रिएटिव और “फ्लुइड”—सच में, एक योगा मैट जिसमें भावनाएं हों. आप सोच सकते हैं, इतना नाज़ुक होना कितना मुश्किल होगा.

मेरी एक सिंगल दोस्त ने अपनी सारी क्रिएटिविटी हिज मैच को फ्लर्टी मैसेज लिखने में डाल दी और जवाब मिला, “तुम बहुत फेमिनिन नहीं हो.” फिर उसने अगले लड़के को सिर्फ ‘ओके’, ‘हाहाहा’, और ‘कूल’ भेजे. इसने कहा, “लड़के की तरह मैसेज करना बंद करो.” सच में, कोई जीत नहीं है—सिवाय इसके कि आप खुद को मैसेज कर रहे हों.

चेकलिस्ट

पूरा इंटरनेट “नारीत्व” को लेकर पागल है, और हर किसी की परिभाषा अलग और उलझी हुई है. इस हफ्ते के वायरल ट्वीट को लीजिए: एक आदमी ने वीडियो पोस्ट किया—एक महिला डांस कर रही थी, जिसे उसने कभी नहीं देखा—कैप्शन था, “क्या मैं ही अकेला हूं जिसे ज्यादा एक्स्ट्रोवर्टेड लड़कियां पसंद नहीं?” हमारे दुनिया में सब बुरा नहीं है, कम से कम 100 लोगों ने कहा, हां, आप सच में अकेले हैं. बाकी कमेंट्स ने उसका नाम पूछा ताकि उसे डेट पर बुला सकें.

इसका शोर यहीं नहीं रुका. पुरुषों ने भी कहा कि वह ही ऐसी महिला है जिसे वे ढूंढ रहे हैं, और कि वे “शांत लड़कियों से नफरत करते हैं.” महिलाओं के लिए काम और मुश्किल हो गया—हर एक को नारी द्वेषी (misogynist) कह दो.

इंस्टाग्राम पर अनसर्टिफाइड डेटिंग गुरू उपदेश देते हैं कि महिलाएं अपनी फेमिनिन एनर्जी कैसे खोल सकती हैं. यह सब झंझट में से सही चीज़ चुनना मुश्किल है, लेकिन मैंने ये पाया—डेट पर पैसे मत खर्च करो, कभी पहला मैसेज मत करो, एक्ट मत करो, बस रिएक्ट करो. अपनी खूबसूरती में इन्वेस्ट करो, लेकिन ऐसा दिखाओ कि यह एफर्टलेस हो. संकेतात्मक, रहस्यमय और कभी फास्ट मत बनो. कुछ लोगों के लिए, यह स्तर असंभव है. हम तो ब्रह्मा कुमारी बनकर ही आराम से जी सकते हैं.

“लेकिन तुम्हें ऐसा बर्ताव तब तक करना पड़ेगा जब तक वह तुमसे प्यार नहीं कर लेता.” मैंने एक 29 साल की महिला को अपनी दोस्त से कहते सुना, “उसके बाद, तुम खुद हो सकती हो.”

यानी कि: अपनी पूरी डेटिंग लाइफ यूनिकॉर्न बनने का नाटक करते रहो और उम्मीद करो कि वह इतने लंबे समय तक रहेगा कि तुम्हारा असली इंसानी पक्ष देख सके.

(इस फीचर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments