scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमचुनावकुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा के बीच दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 59.19 % वोटिंग, 20 सीटों पर हो रहा है मतदान

कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा के बीच दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ में 59.19 % वोटिंग, 20 सीटों पर हो रहा है मतदान

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा जबकि चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण दोपहर 3 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान हो चुका है. हालांकि, कुछ जगहों पर थोड़ी छिटपुट हिंसा की घटना भी सामने आई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की भी खबर आई है, जिसमें कुछ नक्सलियों के मारे जाने या फिर घायल होने की भी खबर है. हालांकि, दिप्रिंट इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने वाले हैं. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा जबकि चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, “भाजपा कम से कम 14 सीट पर जीतकर प्रथम चरण में आ रही है. फेज 1 भी अच्छा रहेगा, फेज 2 भी अच्छा रहेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी…भूपेश बघेल को ईडी का डर इसलिए है क्योंकि अपराध किया है. अगर आपने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो फिर क्यों डरना?”

पहले चरण में कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता जबकि 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदान शामिल हैं. कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 25,429 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पहले चरण की जिन 20 सीटों पर मतदान होना है उसमें 12 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जबकि एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन 20 सीटों में से 18 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.

इन 20 सीटों में से राजनांदगांव सीट से सबसे अधिक उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राजनांदगांव से कुल 29 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चुनाव से पहले राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि कुल 60 हजार सुरक्षा बलों के जवान को तैनात किया गया है जिसमें सिर्फ 40000 केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान हैं जबकि 20000 जवान राज्य पुलिस के हैं. मतदान केंद्रों पर लगभग 2431 वेब कास्टिंग सुविधा भी लगाई गई है. इसके अलावा पांच जिलों सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेड़ और नारायणपुर के कुल 156 मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान कर्मियों को उनके बूथों पर पहुंचाया गया है. साथ ही इन जिलों के संवेदनशील मतदान केंद्रों पर हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है.

इसी बीच सुकमा में एक आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने इसकी जानकारी दी. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


यह भी पढ़ें: ‘न 15 लाख आए, न किसानों की आय दोगुनी हुई, प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं’, खरगे का मोदी सरकार पर हमला


 

share & View comments