scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमचुनाव'न 15 लाख आए, न किसानों की आय दोगुनी हुई, प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं', खरगे का मोदी सरकार पर हमला

‘न 15 लाख आए, न किसानों की आय दोगुनी हुई, प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं’, खरगे का मोदी सरकार पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि केवल भाषण देने से काम नहीं चलेगा. भोजन, नौकरी और सीखने के लिए स्कूल होने चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने और अपने नेताओं को ईडी सीबीआई के जरिए परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने जोधपुर में एक जनसभा में ये बातें कही. उन्होंने इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मोदी जी ने 2014 में कहा था- अगर हमारी सरकार आएगी तो सभी के खाते में 15-15 लाख रुपए भेजे जाएंगे, हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी. लेकिन उन्होंने दिया कुछ भी नहीं, PM मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं.”

उन्होंने कहा, “मोदी ने कहा था कि मैं बुलेट ट्रेन चलाऊंगा. किसानों की आय दोगुनी करूंगा. न बुलेट ट्रेन चली और न किसानों की आय दोगुनी हुई. इसलिए BJP के झांसे में नहीं आना है, कांग्रेस को राजस्थान में फिर से लाना है.”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की और आरोप लगाया कि भाजपा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

उन्होंने कहा, “BJP देश में बड़ी-बड़ी कंपनियों की जगह ED, CBI, IT लेकर आई है, जो विपक्ष पर झूठे आरोप लगाकर मोदी सरकार का प्रचार करती है. जहां भी पीएम मोदी भाषण देने जाते हैं वहां ईडी, आईटी और सीबीआई पहले से भेजी जाती है. कांग्रेस के लोगों पर छापे मारे गए, आरोप लगाए गए. आप (बीजेपी) ही देश को लूट रहे हैं.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “भाजपा और केंद्र सरकार हमारे नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रही है. जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें काम करने दें. इससे देश के लोगों को फायदा होगा. कांग्रेस ने संस्थानों का निर्माण करके जो नौकरियां पैदा कीं, उन्हें अडानी और अन्य को बेच दिया गया है.”


यह भी पढे़ं : ईरान के विदेश मंत्री ने BRICS सदस्यों को लिखा पत्र, गाज़ा की ‘भयावह’ स्थिति पर दखल की मांग की


कांग्रेस की योजनाओं की जमकर तारीफ की

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार की ओर से लोगों के लिए लाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ की.

उन्होंने कहा, “राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार दिया. महंगाई राहत कैंप खोले. 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी. पुरानी पेंशन योजना बहाल की. 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया. इंदिरा रसोई में लोगों को पौष्टिक भोजन दिया.”

खरगे ने कहा कि आप राजस्थान की ये सभी योजनाएं मोदी जी को पता चलने दीजिए.

बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा

बेरोजीगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, “अब तक, 19 करोड़ नौकरियां पैदा होनी चाहिए थीं, क्योंकि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां पैदा करने का आश्वासन दिया था. बीजेपी ने रेलवे, बैंकों, डाकघरों और अन्य सरकारी संस्थानों में जो नौकरियां पैदा की जा सकती थीं, उन्हें छीन लिया है. केवल बातों से काम नहीं चलेगा. भोजन, नौकरी और सीखने के लिए स्कूल होने चाहिए. देश में नारे और अच्छे भाषण देने से कुछ नहीं होगा. कर्नाटक चुनाव हारने के बाद पीएम घबरा गए हैं.”

खरगे ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी. महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले पर उन्होंने कहा, “उन्हें (बीजेपी) जो करना है करने दो. कांग्रेस (छत्तीसगढ़) जीतेगी.”

इससे पहले, सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को राजस्थान के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, जहां 25 नवंबर को मतदान होना है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है.

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा, जिसकी गिनती चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ 3 दिसंबर को होगी.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें : व्यापारिक सौदे, समुद्री गलियारे, सरकारी सिक्योरिटीज- कैसे भारत, रूस के सरप्लस रु. के इस्तेमाल में कर रहा मदद


 

share & View comments