scorecardresearch
Saturday, 11 May, 2024
होमचुनाव'शिवराज युग में MP ने देखा बेरोजगारी और भर्ती परीक्षा घोटालों का शर्मनाक मंजर', कांग्रेस BJP पर साधा निशाना

‘शिवराज युग में MP ने देखा बेरोजगारी और भर्ती परीक्षा घोटालों का शर्मनाक मंजर’, कांग्रेस BJP पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘अगर मध्य प्रदेश में छात्रों व बेरोजगारों के भविष्य और ज़िंदगियों से बार-बार खिलवाड़ हो रहा है, तो साफ़ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री या तो नाकारा हैं या पूरी तरह से भ्रष्ट हैं.’’

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान भयावह बेरोजगारी, छात्रों की आत्महत्याओं और भर्ती परीक्षा घोटालों का शर्मनाक मंजर देखा है.

पार्टी नेता शोभा ओझा ने यह दावा किया कि मुख्यमंत्री चौहान या तो ‘नाकारा’ हैं या फिर ‘भ्रष्ट’ हैं.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले लगभग दो दशक के शिवराज युग में मध्य प्रदेश ने भयावह बेरोजगारी, छात्र आत्महत्याओं और भर्ती परीक्षा घोटालों का शर्मनाक मंजर देखा है. व्यापमं घोटाले से पूरी दुनिया में बदनाम हुए मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिक्षक, नर्सिंग और पटवारी भर्ती घोटाले के कलंकित अध्याय लिखे गए.’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘अगर मध्य प्रदेश में छात्रों व बेरोजगारों के भविष्य और ज़िंदगियों से बार-बार खिलवाड़ हो रहा है, तो साफ़ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री या तो नाकारा हैं या पूरी तरह से भ्रष्ट हैं.’’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, ‘‘जिस तरह मध्य प्रदेश में भूमाफ़िया, रेत माफ़िया, पोषण आहार माफ़िया और शराब माफ़िया सरकारी संरक्षण में पुष्पित और पल्लवित होते रहे, उसी तरह यहां के शिक्षा माफ़िया को भी सरकार पूरी तरह से प्रोत्साहित और संरक्षित करती रही, जिसकी परिणति व्यापमं, शिक्षक, पुलिस, नर्सिंग और पटवारी भर्ती जैसे कई घोटालों के रूप में सामने आई.’’

उन्होंने आरोप लगाया कि घोटालों के कारण प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है.

ओझा ने राज्य में कई कथित घोटालों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में लगभग 2 करोड़ से अधिक युवा आबादी है, लेकिन भाजपा सरकार ने शिक्षा और कौशल के स्तर को इतना नीचे पहुंचा दिया है कि यहां का युवा या तो शिक्षा प्राप्ति और रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन को मजबूर है या यहीं रह कर बेरोजगारी के लिए अभिशप्त है.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रदेश सरकार बहाने बनाकर चयनित पटवारियों की नियुक्ति रोक रही है, एमपीटीईटी वर्ग- 3 में 51000 पदों की वृद्धि की युवाओं की मांग को अनसुना कर रही है, चयनित सब इंजीनियर की नियुक्ति नहीं कर रही है, एमबीबीएस, पीएमएस, ओबीसी को पूरी छात्रवृत्ति नहीं दे रही है और समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया, तो प्रदेश के युवाओं के लिए एक सपना ही बनकर रह गई है.’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 17000 से अधिक छात्रों और बेरोजगारों ने आत्महत्या की है.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के युवा इस विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा.


यह भी पढ़ेंः जातीय जनगणना का बिहार वाला फॉर्मूला मोदी के खिलाफ चलेगा क्या?


 

share & View comments