scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमएजुकेशनUPSC ने सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित की, अब 10 अक्टूबर को होगा एग्जाम

UPSC ने सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित की, अब 10 अक्टूबर को होगा एग्जाम

देश में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर 27 जून को होने वाली परीक्षा को आयोग ने स्थगित किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर जून में होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा बृहस्पतिवार को स्थगित कर दी. अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी.

आयोग हर साल तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा कराता है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी चुने जाते हैं.

यूपीएससी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘कोरोनावायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है जो 27 जून 2021 को होनी थी. अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.’


यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के मामले घटकर हुए 10,489, संक्रमण दर भी पिछले एक महीने में सबसे कम


 

share & View comments