scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमएजुकेशनJEE-Mains परीक्षा अब साल में चार बार होगी, पहला सत्र फरवरी 2021 में

JEE-Mains परीक्षा अब साल में चार बार होगी, पहला सत्र फरवरी 2021 में

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ली जायेगी. यह विभिन्न पालियों में आयोजित की जायेगी. इससे छात्रों को अंक सुधारने में मदद मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को बताया कि जेईई-मेंस परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी और पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा.

निशंक ने डिजिटल माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन साल में चार बार होगा. यह परीक्षा चार सत्रों में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी.’ उन्होंने बताया कि इसके तहत पहले सत्र में परीक्षा 23 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक होगी.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ली जायेगी. यह विभिन्न पालियों में आयोजित की जायेगी. इससे छात्रों को अंक सुधारने में मदद मिलेगी.

निशंक ने बताया कि इसमें विभिन्न बोर्डों के निर्णयों को ध्यान में रखा गया है. इसके तहत प्रश्नपत्र में 90 प्रश्न होंगे.

उन्होंने बताया कि एनटीए ने तय किया है कि अभ्यर्थियों को इनमें 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. 15 वैकल्पिक प्रश्न होंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंत्री ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा. उन्होंने दावा किया कि यह विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा होगी.

इससे पहले मंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने जेईई-मेंस को लेकर मिले सुझावों की समीक्षा की है और एनटीए को इन सुझावों पर सकारात्मक ढंग से विचार करने को कहा गया है. इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय किये गए हैं.


यह भी पढ़ें: पैनल ने सरकार से कहा- फैकल्टी भर्ती में जाति आधारित आरक्षण से IITs को बाहर रखा जाए


 

share & View comments