नई दिल्ली: शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने सोमवार को नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2023 जारी किया.
शिक्षा मंत्रालय ने 13 विभिन्न श्रेणियों के तहत भारत रैंकिंग 2023 की को रिलीज़ किया है.
इस रैंकिंग में चार कैटेगरी शामिल की गई हैं जिसमें कॉलेज, विश्वविद्यालय और अनुसंधान संस्थान विषय डोमेन में अब इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा, वास्तुकला और योजना, डेंटल, और एक नया अतिरिक्त – कृषि और संबद्ध क्षेत्र है.
एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग 2023 में, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने पहला स्थान बरकरार रखा है इसके बाद आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-बॉम्बे ने लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. पिछले साल, हालांकि पिछले साल आईआईटी मद्रास ने 90.04 के स्कोर के साथ इंजीनियरिंग रैंकिंग में टॉप पर अपनी जगह बनाई थी. लेकिन, इस साल यह स्कोर गिरकर 89.79 पर आ गया.
साथ ही, पिछले साल की ही तरह इस बार भी बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान को इस रैंकिंग में विश्वविद्यालयों के बीच शीर्ष स्थान मिला है, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया हैं.
वहीं, टॉप कॉलिज में दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस पिछले सात सालों यानी 2017 से टॉप पर बना हुआ है. इस बार हिंदू कॉलेज ने भी दूसरे स्थान पर अपनी जगह बरकरार रखी है.
चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज ने अपनी तीसरी रैंक बरकरार रखी. पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वूमेन, कोयम्बटूर ने 2022 में अपने पिछले रैंक (6वें) से छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल किया. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता की रैंक भी 2022 में 8वें स्थान से सुधर कर इस साल 5वें स्थान पर आ गई.
डीयू के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने छठा स्थान हासिल किया है जिसके बाद लोयोला कॉलेज ने सातवां स्थान हासिल किया है. यह पिछले साल के मुकाबले चार स्थान नीचे लुढक गया है. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता ने 8वां स्थान हासिल किया है. वहीं, किरोड़ीमल कॉलेज और लेडी श्री राम ने फेहरिस्त में संयुक्त रूप से 9वीं रैंक हासिल की है. एलएसआर को 2020 और 2021 में दूसरा स्थान मिला था. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुल पांच कॉलेज टॉप 10 में हैं.
यह भी पढ़ें : UP में दुनिया के सबसे पुराने कार्बन डेटेड बरगद के पेड़ में है संरचनात्मक समस्या, ‘विश्वास’ ने की रक्षा