scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमएजुकेशनहिमाचल प्रदेश ने रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, 'कोरोना कर्फ्यू' भी 14 जून तक बढ़ाया

हिमाचल प्रदेश ने रद्द की 12वीं बोर्ड की परीक्षा, ‘कोरोना कर्फ्यू’ भी 14 जून तक बढ़ाया

10+2 बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा तैयार किए जा रहे फॉर्मूले को ध्यान में रखते हुए छात्रों हेतु अवॉर्ड की गणना के लिए एक फॉर्मूला तैयार करेगा.

Text Size:

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने शनिवार को वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है और जारी ‘कोरोना कर्फ्यू’ को भी 14 जून तक बढ़ा दिया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में यहां हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान ‘कोरोना कर्फ्यू’, जो सात जून को समाप्त होना था, अब 14 जून को सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है.

10+2 बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा तैयार किए जा रहे फॉर्मूले को ध्यान में रखते हुए छात्रों हेतु अवॉर्ड की गणना के लिए एक फॉर्मूला तैयार करेगा.

उन्होंने कहा कि यदि कुछ छात्र इस तरह से प्राप्त परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल स्थिति होने पर आयोजित की जाने वाली विशेष परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.

बता दें इससे पहले सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड ने भी 12वीं का परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं. सीबीएसई ने कहा है कि समय रहते रिजल्ट जारी करने का कोई ऑब्जेक्टिव तरीका निकाला जाएगा. हालांकि, साथ में यह भी कहा कि जो छात्र परीक्षा देना चाहेंगे उनके लिए व्यवस्था करने पर विचार किया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः रद्द हुई CBSE की 12वीं की परीक्षा, रिजल्ट जारी करने के लिए समय रहते उठाए जाएंगे कदम


 

share & View comments