चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को राज्य में 1.80 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले परिवारों की लड़कियों के लिए सरकारी और निजी दोनों कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा की घोषणा की.
इसके अलावा, राज्य सरकार 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की लड़कियों की कॉलेज फीस का आधा हिस्सा भी वहन करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी कॉलेजों की फीस हरियाणा सरकार वहन करेगी. खट्टर ने समालखा को नगर पालिका से नगर परिषद बनाने की भी घोषणा की.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने ये घोषणाएं पानीपत जिले के समालखा में आयोजित जन आशीर्वाद रैली के दौरान कीं.
खट्टर ने समालखा के निवासियों के लिए एक विकास योजना का भी अनावरण किया. उन्होंने समालखा में जहां भी जमीन उपलब्ध है, वहां 100 एकड़ में दो सेक्टर स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: पढ़ने-लिखने में कमजोर 25 लाख स्कूली बच्चों के लिए बिहार सरकार शुरू करेगी ‘मिशन दक्ष’