scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमएजुकेशनगुजरात में 12वीं के छात्रों के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगी क्लासेज, कॉलेज व तकनीकी संस्थान भी खुलेंगे

गुजरात में 12वीं के छात्रों के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगी क्लासेज, कॉलेज व तकनीकी संस्थान भी खुलेंगे

गुजरात के 8,333 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 12 में 6.82 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं जबकि 2,000 से अधिक कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में 11 लाख से अधिक ग्रेजुएशन और डिप्लोमा के छात्र हैं.

Text Size:

अहमदाबाद: गुजरात में कोविड-19 के नये मामलों में गिरावट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 15 जुलाई से 12वीं कक्षा के अलावा कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं शुरू करने की अनुमति प्रदान करने का फैसला किया है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सरकार की कोर कमेटी की बैठक में महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया.

इस बीच, गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नये मामले सामने आए हैं.

छात्रों के लिए कक्षाओं में उपस्थिति होना अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन यदि छात्रों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा जाता है तो इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों के अधिकारियों को माता-पिता की सहमति लेनी होगी.

विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात के 8,333 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 12 में 6.82 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं जबकि राज्य के 2,000 से अधिक कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में 11 लाख से अधिक स्नातक और डिप्लोमा छात्र हैं.


यह भी पढ़ें: JEE मेंस की तीसरे चरण की परीक्षा 20-25 जुलाई और चौथे चरण की 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी


 

share & View comments