scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमएजुकेशनदिल्ली में नर्सरी में दाखिले कल से, आखिरी तारीख 7 जनवरी

दिल्ली में नर्सरी में दाखिले कल से, आखिरी तारीख 7 जनवरी

दाखिले के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची 4 फरवरी को, दूसरी सूची 21 फरवरी 31 मार्च को दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के करीब 1800 निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अवधि सात जनवरी को समाप्त होगी.

शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने पिछले महीने प्रवेश कार्यक्रम अधिसूचित किया था.

अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार दाखिले के लिये चयनित बच्चों की पहली सूची 4 फरवरी को, दूसरी सूची 21 फरवरी को और यदि इसके बाद कोई सूची हुई तो उसे 15 मार्च को जारी किया जाएगा. 31 मार्च को दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.

मुंबई में पहली से 7वीं के विद्यार्थियों के लिए 15 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

मुंबई में 20 महीने के बाद बुधवार से पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल एक बार फिर से खुलेंगे.

स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मंगलवार को जारी किया.

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्कूल बंद थे.

इससे पहले कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर चार दिसंबर से स्कूलों को पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला टाल दिया गया था.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है, जिसमें से पांच मरीज मुंबई में ही हैं.

share & View comments