scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमडिफेंसINS विशाखापट्टनम के बाद भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुई पनडुब्बी INS वेला

INS विशाखापट्टनम के बाद भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुई पनडुब्बी INS वेला

पनडुब्बी को नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की उपस्थिति में सेवा में शामिल किया गया.

Text Size:

मुंबई: भारतीय नौसेना ने देश की नौसैन्य शक्ति में और बढ़ोतरी करते हुए पनडुब्बी आईएनएस वेला को यहां बृहस्पतिवार को सेवा में शामिल किया.

भारतीय नौसेना को कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी परियोजना-75 के तहत कुल छह पनडुब्बियों को सेवा में शामिल करना है. आईएनएस वेला सेवा में शामिल की गई इस श्रेणी की चौथी पनडुब्बी हैं.

पनडुब्बी को नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की उपस्थिति में सेवा में शामिल किया गया.

इससे पहले, नौसेना ने 21 नवंबर को युद्धपोत आईएनएस विशाखापट्टनम को सेवा में शमिल किया था. इस प्रकार नौसेना को एक सप्ताह में आईएनएस विशाखापट्टनम के बाद आईएनएस वेला के रूप में दो ‘उपलब्धियां’ हासिल हुई हैं.


यह भी पढ़ें: चीन, भारत ने पूर्वी लद्दाख में सर्दियों के लिए बढ़ाई मौजूदगी, PLA ने अपने सैनिकों की ‘पूरी अदला-बदली’ की


 

share & View comments