scorecardresearch
Wednesday, 1 May, 2024
होमडिफेंसलद्दाख क्षेत्र के करीब चीनी सैन्य अभ्यास पर नजर रखे हुए हैं: जनरल नरवणे

लद्दाख क्षेत्र के करीब चीनी सैन्य अभ्यास पर नजर रखे हुए हैं: जनरल नरवणे

नरवणे ने कहा कि बलों की वापसी की प्रक्रिया अब तक सौहार्दपूर्ण रही है, लेकिन भारतीय बल पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास हर प्रकार के हालात से निपटने के लिए नजर रखे हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना लद्दाख क्षेत्र के निकट जारी सैन्य अभ्यास समेत चीनी सेना की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है और पैंगोंग झील इलाकों से बलों की वापसी शुरू होने के बाद से किसी भी पक्ष ने कोई ‘उल्लंघन’ नहीं किया है.

जनरल नरवणे ने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष अन्य क्षेत्रों में भी मसलों को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.

उन्होंने कहा कि बलों की वापसी की प्रक्रिया अब तक सौहार्दपूर्ण रही है, लेकिन भारतीय बल पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास हर प्रकार के हालात से निपटने के लिए नजर रखे हुए हैं.

चीनी सेना के सैन्य अभ्यासों के बारे में पूछे जाने पर जनरल नरवणे ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, ‘हमने प्रशिक्षण क्षेत्रों में गतिविधियां देखी हैं. यह वार्षिक अभ्यास है. वे प्रशिक्षण के लिए आए हैं. हम भी प्रशिक्षण क्षेत्रों में जाते हैं. हम उनपर लगातार नजर रखे हुए हैं. एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के निकट हमारे बल मौजूद हैं और वे हर प्रकार की स्थिति से निपटने में सक्षम हैं.’

थलसेना प्रमुख ने कहा कि सेना कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में हर संभव मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


य़ह भी पढ़ें: लद्दाख में भारत-चीन के बीच पहले बड़े संघर्ष के साल भर बाद भी तनाव बरकरार, ऐसे हुई थी इसकी शुरुआत


 

share & View comments