scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमडिफेंसचिनूक हेलिकॉप्टर्स में आग लगने के जोखिम के मद्देनज़र भारतीय वायु सेना ने बोइंग से मांगी रिपोर्ट

चिनूक हेलिकॉप्टर्स में आग लगने के जोखिम के मद्देनज़र भारतीय वायु सेना ने बोइंग से मांगी रिपोर्ट

बोइंग द्वारा निर्मित चिनूक हेलिकॉप्टर्स के 15 बेड़े भारतीय सेना द्वारा ऑपरेट किए जाते हैं जिन्हें मार्च 2019 में सेना में शामिल किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने अमेरिकी रक्षा मैन्युफैक्चरर बोइंग से यूएस आर्मी के चिनूक हेलिकॉप्टर्स के पूरे बेड़े को हटाने के बारे में विवरण मांगा है.

बोइंग द्वारा निर्मित चिनूक हेलिकॉप्टर्स के 15 बेड़े भारतीय सेना द्वारा ऑपरेट किए जाते हैं जिन्हें मार्च 2019 में सेना में शामिल किया गया था.

सरकारी अधिकारियों ने एएनआई को बताया, भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर अभी भी सेवा में है. भारत ने इंजन में आग लगने की जोखिम के मद्देनज़र पूरा विवरण मांगा है.

यूएस मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सेना ने इंजन में आग लगने के जोखिम के कारण सीएच-47 चिनूक हेलीकॉप्टरों के अपने पूरे बेड़े पर रोक लगा दी है.

यूएस आर्मी के अधिकारियों का हवाल देते हुए वॉल स्ट्रीट जर्नल ने लिखा कि हेलिकॉप्टर्स के इंजन में आग लगने जैसी कुछ घटनाओं के बारे में उन्हें जानकारी थी लेकिन इन घटनाओं में कोई घायल या किसी की मृत्यु नहीं हुई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

चिनूक हेलिकॉप्टरों का भारतीय बेड़ा उत्तर में संचालन के लिए चंडीगढ़ में है, जबकि एक अन्य इकाई पूर्वोत्तर क्षेत्रों की देखभाल के लिए असम में स्थित है.


यह भी पढ़ें: भारतीय नौसेना को मिलेगा नया निशान, PM Modi ने कहा- औपनिवेशिक इतिहास की छाप खत्म करेंगे


 

share & View comments