scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमडिफेंसबिपिन रावत की मौत पर अटकलें न लगाएं, मृतकों की गरिमा का सम्मान करें: भारतीय वायु सेना

बिपिन रावत की मौत पर अटकलें न लगाएं, मृतकों की गरिमा का सम्मान करें: भारतीय वायु सेना

भारतीय वायु सेना ने कहा कि इस मामले में तेजी से जांच पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य 11 अधिकारियों की हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में मौत पर लगाई जा रही अटकलों पर भारतीय वायु सेना ने कहा कि बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है.

वायु सेना ने ट्वीट कर कहा कि 8 दिसंबर 2021 को हैलिकॉप्टर क्रैश हादसे में ट्राई-सर्विस जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

वायु सेना ने कहा, ‘तेजी से जांच पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा. तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है.’

गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे की जानकारी संसद को दी थी. उन्होंने बताया था कि इस हादस में 13 लोगों की मौत हुई है और इसमें ट्राई-सर्विस जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ट्राई-सर्विस जांच में तीनों सेनाओं के अधिकारी शामिल होते हैं.

जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार से पहले यहां उनके आधिकारिक आवास पर रखा गया है जहां गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद और भारत में ब्रिटेन के राजदूत अलेक्जेंडर एलिस समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

बिपिन रावत और उनकी पत्नी का आज दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा.

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य रक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को UNGA ने दिया ‘ऑब्जर्वर स्टेटस’, भारत ने बताया ऐतिहासिक फैसला


 

share & View comments