scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमसमाज-संस्कृतिशाहरुख खान ने अमृतसर बाढ़ पीड़ित के 500 परिवारों को लिया गोद, सलमान खान ने भेजीं राहत नौकाएं

शाहरुख खान ने अमृतसर बाढ़ पीड़ित के 500 परिवारों को लिया गोद, सलमान खान ने भेजीं राहत नौकाएं

शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने वॉइस ऑफ अमृतसर के साथ हाथ मिलाया है. वॉइस ऑफ अमृतसर के सचिव राजा इकबाल सिंह ने कहा, “यह उनकी तरफ से बहुत उदार कदम है.”

Text Size:

नई दिल्ली: शाहरुख खान का मीर फाउंडेशन, जो एसिड अटैक पीड़ितों की मदद के लिए जाना जाता है, ने अमृतसर की एनजीओ वॉइस ऑफ अमृतसर (VOA) के साथ मिलकर जिले में बाढ़ राहत कार्य शुरू किया है.

“उन्होंने पिछले हफ्ते हमसे संपर्क किया ताकि बाढ़ पीड़ितों को जमीन स्तर पर मदद दी जा सके,” वॉइस ऑफ अमृतसर के सचिव राजा इकबाल सिंह ने दिप्रिंट को बताया.

“हमने उन्हें दो गांवों का ब्लूप्रिंट दिया. इसके बाद उन्होंने इन्हें गोद लिया और करीब 500 परिवारों को ज़रूरी सामान जैसे बिस्तर और गद्दे उपलब्ध कराने का फैसला किया.”

59 वर्षीय सिंह ने बुधवार को प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि तबाही देखकर दिल बैठ जाता है. अब पानी काफी हद तक उतर गया है, जिससे लोग अपने नुकसान का अंदाज़ा लगा पा रहे हैं.

उन्होंने कहा, “सारा मवेशी बाढ़ में बह गया है. लोगों की भी जान गई है, लेकिन नुकसान की पूरी तस्वीर सामने आने में समय लगेगा. धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है और अब किसान अगली फसल बोने के लिए मदद की तलाश कर रहे हैं.”

इस विनाश के बीच शाहरुख की मदद प्रभावित लोगों के लिए बहुत मायने रखती है.

सिंह ने आगे कहा, “यह उनकी तरफ से बहुत उदार पहल है. एक छोटे स्तर की एनजीओ होने के नाते, हमारे पास सीमित संसाधन हैं, लेकिन हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बाढ़ पीड़ितों को मदद दी जा सके.”

वॉइस ऑफ अमृतसर को केयर फाउंडेशन से भी मदद मिली है, जो कोलकाता की सबसे पुरानी गैर-लाभकारी संस्थाओं में से एक है. इसके अलावा, एम्स के डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर मौजूद है और अमृतसर व गुरदासपुर जिलों में वॉइस ऑफ अमृतसर के वॉलंटियर्स के साथ मिलकर मेडिकल मदद दे रही है.

पंजाब की बाढ़ पर सलमान

शाहरुख और दिलजीत दोसांझ के साथ कई गायक और अभिनेता भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इनमें पंजाबी गायक सतिंदर सरताज, जसबीर जासी, गिप्पी ग्रेवाल, करण औजला और रंजीत बावा शामिल हैं. अभिनेता सोनम बाजवा, अम्मी विर्क, रणदीप हुड्डा, कपिल शर्मा और सोनू सूद ने भी सहायता दी है.

हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस 19 के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में पंजाब की विनाशकारी बाढ़ पर बात की और दर्शकों से अपील की कि वे प्रभावित लोगों की मदद करें. उनकी बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने राहत कार्यों के लिए पांच रेस्क्यू बोट भेजीं.

“ये वही किसान हैं जो हमारे लिए अनाज उगाते हैं और आज उनके पास खुद खाने के लिए अनाज नहीं है और न ही सिर पर छत,” उन्होंने कहा.

खान ने प्रतिभागियों को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में चल रहे संकट की भी याद दिलाई और कहा कि अब पंजाब भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि खाने की बर्बादी से बचें. वह बिग बॉस हाउस की उस घटना का ज़िक्र कर रहे थे, जहां प्रतियोगी फरहाना भट ने पोहा गिरा दिया था और उसे उठाने की कोशिश भी नहीं की.

“पंजाबी समुदाय अपनी लंगर की परंपरा, सामाजिक सेवा और निस्वार्थता के लिए जाना जाता है. सौ साल से भी ज़्यादा समय से वे यह सुनिश्चित करते आए हैं कि उनके आयोजनों से कोई भूखा न लौटे. और अब जब वे मुश्किल में हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनके साथ खड़े हों,” उन्होंने कहा.

“पंजाब के सभी गायक, भले ही वे प्रतियोगी हों, लेकिन एकजुट होकर उन्होंने दिल खोलकर योगदान दिया है. हम भी यहां से अपनी तरफ से जो कर सकते हैं, कर रहे हैं.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और हिट-एंड-रन—कैसे Gen Z का गुस्सा नेपाल की सड़कों पर उमड़ पड़ा


 

share & View comments