scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमसमाज-संस्कृतिजन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान ने आधी रात को की फेन्स से मुलाकात, नेटफ्लिक्स पर 'जवान' हुई रिलीज़

जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान ने आधी रात को की फेन्स से मुलाकात, नेटफ्लिक्स पर ‘जवान’ हुई रिलीज़

किंग खान ने अपने जन्मदिन पर फेन्स को एक तौफा भी दिया है, जिसके साथ ही OTT नेटफ्लिक्स पर उनकी नई फिल्म जवान को रिलीज़ कर दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार आधी रात को अपने आवास ‘मन्नत’ के बाहर अपने फेन्स का अभिवादन किया, जो उन्हें उनके 58वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए उन्हें बंगलो के सामने इकट्ठा हुए थे.

बता दें की आधी रात को बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी बालकनी में आकर अपने फेन्स का शुक्रिया किया जो दूर दूर से उन्हें बधाई देने के लिए मन्नत के सामने इकट्ठा हुए थे.

अपने प्रशंसकों से मिलने के बाद, शाहरुख ने गुरुवार तड़के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जन्मदिन की सभी शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने लिखा, “यह सब मेरे लिए बहुत ही अविश्वसनीय है कि हर साल इतने सारे लोग देर रात को भी मुझे शुभकामनाएं देने के लिए आते हैं. मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं. मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कुछ नहीं होती कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं. मैं आपके प्यार के सपने में रहता हूं. मुझे आप सभी का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद. फिर से मुलाकात होगी कभी सुबह, स्क्रीन पर और कभी उसके बाहर.”

‘पठान’ अभिनेता अपने मुंबई बंगले की बालकनी पर आए और अपने प्रशंसकों के सामने अपने सिग्नेचर आर्म पोज़ किया.

किंग खान ने अपने जन्मदिन पर फेन्स को एक तौफा भी दिया है, जिसके साथ ही OTT नेटफ्लिक्स पर उनकी नई फिल्म जवान को रिलीज़ कर दिया गया.

विभिन्न शहरों से SRK के प्रशंसक अपने-अपने विशेष तरीकों से स्टार को शुभकामनाएं देने के लिए सुबह से ही कतार में खड़े थे. कई लोग अपने साथ मिठाई, टी-शर्ट और शाहरुख के बड़े-बड़े पोस्टर भी लेकर आए थे.

हर साल बॉलीवुड के ‘किंग खान’ की एक झलक पाने के लिए फैंस बड़ी संख्या में शाहरुख के घर के बाहर इकट्ठा होते हैं और फैंस ने इस साल भी अपना ये सिलसिला जारी रखा.

शाहरुख का करिश्माई व्यक्तित्व उनके विशाल प्रशंसक वर्ग में झलकता है. सुपरस्टार ने दर्शकों को ‘बाजीगर’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’ और जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं.

बता दें कि हर साल देश दुनिया में किंग खान के फेन्स उनके जन्मदिन को अपने अपने अंदाज़ में मनाते हैं. फेन्स उनके नाम का केक काटते है, उनकी तस्वीर वाले कपड़े पहनकर रील्स, वीडियो बनाते हैं और अपने अपने तरीके से एक्टर को ट्रिब्यूट देते हैं.

हाल ही में शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया, और अब शाहरुख अगली फिल्म ‘डनकी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो इस दिसंबर में रिलीज होने वाली है.


यह भी पढ़ें: ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ की है बारी, वैष्णो देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद तिरुपति पहुंचे शाहरुख खान


 

share & View comments