scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमसमाज-संस्कृति‘अब दौड़ बराबरी की है’, अभिनेत्री माही शर्मा बोलीं — पंजाब की इंडस्ट्री बॉलीवुड से पीछे नहीं

‘अब दौड़ बराबरी की है’, अभिनेत्री माही शर्मा बोलीं — पंजाब की इंडस्ट्री बॉलीवुड से पीछे नहीं

‘‘टिम होर्टन’’ कनाडा का कॉफी ब्रैंड है, जिसने हाल ही में भारत में अपना स्टोर शुरू किया है और यह आम प्रचलित धारणा है कि पंजाब के गानों में ज्यादातर गाड़ियां, बड़े-बड़े ब्रैंड्स रखे जाते हैं, लेकिन डायरेक्टर इस बात को खारिज करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: बॉलीवुड की फिल्में हों या गानें पंजाबी गानों के बिना हिंदी फिल्में पूरी नहीं होती. पंजाबी गायक हों या फिर  कलाकार बॉलीवुड में शुरू से ही अपना अधिकार जमाते आए हैं फिर चाहे वो गुरदास मान हों, मिका सिंह हो या सुखविंदर इनके गाने हमेशा से बॉलीवुड की फिल्मों में चलते रहे हैं.

पिछले साल पंजाब के चंडीगढ़ के खरड़ शहर में पहली फिल्म सिटी (एचएलवी) का उद्घाटन हुआ था और अब उसके लेबल से 22 अक्टूबर को पहला डेब्यू गाना आया है ‘‘टिम होर्टन’’ जिसे आते ही लगभग ढाई मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस गाने में अभिनय कर रहीं अभिनेत्री माही शर्मा ने कहा कि पंजाब की इंडस्ट्री आज किसी भी मामले में बॉलीवुड से पीछे नहीं है क्योंकि ‘‘अब दौड़ बराबरी की है’’.

शर्मा जिन्होंने हाल ही में पॉलीवुड में फिल्म डेब्यू किया है, कहती हैं, ‘‘इंडस्ट्री इस समय बहुत ज्यादा बदल रही है और हम दौड़ में पीछे नहीं चल रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड में भी अब किसी न किसी पंजाबी सिंगर का गाना फिल्मों में रहता ही है और ये हमारे लिए गर्व की बात है और अब ये दौड़ बराबरी की है.’’

माही ने कहा कि एमी विर्क, दिलजीत दोसांझ जैसे बहुत सारे पंजाबी आर्टिस्ट बॉलीवुड में काम कर रहे हैं और पंजाब आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘बॉलीवुड को भी हमारे कलाकारों की ज़रूरत पड़ रही है.’’

गौरतलब है कि आज हर राज्य अपनी एक फिल्म सिटी बनाना चाहता है. उत्तर प्रदेश में एक पहले से है और दूसरी के लिए काम चल रहा है, इसके अलावा दिल्ली, गोवा में भी सरकार इस प्रस्ताव पर काम कर रही हैं. इस तरह से पंजाब में पहली फिल्म सिटी बनाने को लेकर हितेश ने कहा कि सारी चीजें आसान ही थीं.

एचएलवी के डायरेक्टर हितेश लकी वर्मा ने इसके उद्घाटन पर कहा था कि फिल्म सिटी का उद्देश्य मोशन पिक्चर्स के उभरते कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों को मूल विचारों को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना था.

HLV फिल्म सिटी के डायरेक्टर हितेश लकी वर्मा और अभिनेता-सिंगर इंद्र चहल | फोटो: स्पेशल अरेंजमेंट

हितेश ने कहा कि ये लोगों को पंजाब में रह कर ही शूटिंग करने को प्रोत्साहित कर सकती है. उन्होंने कहा कि अगर कोई फ्रांस में शूट करना चाहता है तो 8-9 घंटे की उड़ान लेनी पड़ती है और उतने समय में यहां शूटिंग पूरी हो जाएगी.

वहीं, माही ने कहा कि यहां बहुत सारे शूट हो रहे हैं और लोग मेहनत भी कर रहे हैं.

माही ने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी सिटी है और मैं चाहती हूं ये नंबर वन लोकेशन बने. सबसे ज्यादा लोकेशन मैटर नहीं करती, आपकी मेहमानवाज़ी मैटर करती है.’’ और, ‘‘HLV में सभी लोगों को एक बराबर रखा जाता है.’’

हितेश ने बताया कि पंजाब में फिल्म सिटी बनाना काफी आसान था, हां, लेकिन इसे बनने में काफी टाइम लगा था.

उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म सिटी बनाने में चुनौतियां आईं थीं क्योंकि पंजाब में पहले कोई बड़ी फिल्म सिटी नहीं थी, तो इसे किस स्केल पर तैयार किया जाए, ये बड़ी चुनौती थी कि ऐसा कुछ बहुत बड़ा न हो जाए जो कि अफॉर्ड न हो पाए. इस्तेमाल न हो पाए.’’

एचएलवी के लेबल तले पहले गाने ‘‘टिम होर्टन’’ को सिंगर इंद्र चहल और गुरलेज़ शर्मा ने आवाज़ दी है और लिरिक्स श्री बरार ने लिखे हैं. इंद्र और माही शर्मा ने गाने में अभिनय किया है.

इंडस्ट्री में बीते सात-आठ साल से लगातार काम कर रहे गीतकार इंद्र चहल का मानना है कि पंजाब में जिस तरह का म्यूज़िक है वो केवल रील्स से नहीं बल्कि लोगों से जुड़ने के कारण चलता है.

चहल ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के गाने रील्स से चलते हैं और अब टाइम बदल गया है. पहले टिकटॉक था अब इंस्टाग्राम है. हालांकि, कनाडा वगैरह में टिकटॉक आज भी चलता है और रील्स इसलिए भी आसान है क्योंकि गानों को तुरंत सुना जा सकता है.’’

इंडस्ट्री में किसी तरह के ट्रेंड सेट करने की बात पर चहल ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी मेलॉडी है और उसे सेट करना चाहिए क्योंकि मेलॉडी लाइफटाइम रहती है.

एचएलवी के लेबल से इंद्र के साथ डेब्यू करने के सवाल पर हितेश ने कहा, ‘‘मैंने इंद्र को नहीं, उन्होंने मुझे चुना है.’’

हितेश ने बताया कि अब हर 15-20 दिन बाद एक गाना रिलीज़ किया जाएगा और इस तरह से लिस्ट में 35 गाने रखे गए हैं, जिसमें से पहला 22 अक्टूबर को रिलीज़ हो गया है. इनमें लव, सैड, रोमांटिक, और बीट्स हर तरह के गाने हैं.

‘‘टिम होर्टन’’ कनाडा का कॉफी ब्रैंड है, जिसने हाल ही में भारत में अपना स्टोर शुरू किया है और यह आम प्रचलित धारणा है कि पंजाब के गानों में ज्यादातर गाड़ियां, बड़े-बड़े ब्रैंड्स रखे जाते हैं, लेकिन डायरेक्टर इस बात को खारिज करते हैं.

हितेश ने कहा, ‘‘हर एक गाने का अपना एक अलग जॉनर है. हमारे अगले गाने में गाड़ियां नहीं है. काफी सिम्पल गाना है. टिम होर्टन की वाइब ऐसी थी कि जिसके लिए गाड़ियां चाहिए थीं.’’ इसी बीच, चहल ने हंसते हुए कहा कि इस गाने में तो घर की गाड़ियां इस्तेमाल कर लीं.

सिंगर चहल अपने इंटरव्यू में अर्बन म्यूज़िक की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि पॉलीवुड इंडस्ट्री में हर तरह का म्यूज़िक है. ‘‘अकेला अर्बन नहीं है जैसे टिम होर्टन भी बीट सॉन्ग है और हम सैड, रोमांटिक हर तरह का म्यूज़िक करते हैं.’’

चहल ने कहा, ‘‘नए कलाकारों को इंडस्ट्री सपोर्ट करती है. हालांकि, इंडस्ट्री एक मिथ है, सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और कलाकार को आगे केवल जनता बढ़ाती है अगर उन्हें कलाकार अच्छा लगेगा तो सब आगे आएंगे.’’

वहीं, माही अपने एक सेट जॉनर में रहना पंसद करती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जो गाने करती हूं, बीट, तड़का वगैरह तो मैं यही करना चाहती हूं. मुझे इन चीज़ों से प्यार मिला है तो मैं चाहती हूं कि मुझे इसी से जाना जाए.’’

शर्मा ने कहा कि रोमांटिक हर जगह फिट नहीं हो सकता है, लेकिन ये किरदार कहीं भी फिट हो सकता है, मैं रोमांटिक भी करना चाहूंगी, लेकिन जो मेरी पहचान है वो बरकरार रहनी चाहिए.

इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उनका मानना है कि ये सब न तो चुनौती है और न हीं स्ट्रगल है, असल में वो मेहनत है.

HLV फिल्म सिटी के डायरेक्टर हितेश लकी वर्मा और अभिनेता-सिंगर इंद्र चहल | फोटो: स्पेशल अरेंजमेंट

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की तर्ज पर इस समय किसी और कलाकार के होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मूसेवाला के जैसा कोई भी नहीं है.

माही ने कहा, ‘‘पंजाब के सभी आर्टिस्ट विदेशों में भी चल रहे हैं, क्योंकि पंजाब के काफी लोग विदेशों में हैं जो अपने देश को इस तरह से प्यार करते हैं. बड़े से लेकर छोटे हर कलाकार को प्यार मिलता है और सिद्धू जी जैसा कोई नहीं है.’’

हितेश ने कहा ‘‘इस गाने से बहुत ज्यादा लोग जुड़े हैं, इस दौरान मैंने हर एक पल को जीया है, मैं बहुत खुशमिज़ाज़ इंसान हूं.’’


यह भी पढ़ें: ‘नाकामी की शर्मिंदगी दूर करनी थी’, अभिनेता रघुबीर यादव बोले—फेल हुआ क्योंकि ये रास्ता अख्तियार करना था


 

share & View comments