नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चल रहे विधानसभा चुनाव इस सप्ताह उर्दू अखबारों के संपादकीय और पहले पन्ने पर छाए रहे. उर्दू दैनिक अखबारों ने चुनावी राज्यों में ज्यादातर प्रमुख नेताओं की रैलियों को कवर किया- छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से लेकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रैली तक.
सहारा समूह के संस्थापक-अध्यक्ष ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय की लंबी बीमारी के बाद इस मंगलवार को मुंबई में हुई मौत को भी पहले पन्ने पर प्रमुखता से जगह मिली और संपादकीय भी उन्हें समर्पित किया गया. रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा ने अपना पहला पृष्ठ अपने संस्थापक-अध्यक्ष को समर्पित किया और पत्रकारिता में रॉय की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए एक संपादकीय प्रकाशित किया, जिसमें उन्हें सपने देखने का साहस करने वाला व्यक्ति बताया गया.
इसने दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा के उस बयान की आलोचना करते हुए एक संपादकीय भी लिखा जिसमें उन्होंने दिवाली के दौरान दिल्ली में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध की अवहेलना करने के लिए राजधानी के निवासियों की प्रशंसा की थी.
इस सप्ताह उर्दू प्रेस में पहले पन्ने पर जो खबरें और सुर्खियां बनीं, उनका सारांश यहां दिया गया है.
विधानसभा चुनाव और नेताओं की भूमिका
11 नवंबर को, सियासत ने अपने संपादकीय में कहा कि मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ही चुनावी मौसम के दौरान हमेशा एक तरह के जश्न के मूड में नजर आते हैं और वे विपक्षी दलों और प्रतिद्वंद्वियों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. लेकिन, इस बार ऐसा नहीं है. अखबार ने इन अभियानों के दौरान मोदी के भाषणों का खूब उल्लेख किया और दावा किया कि बीजेपी की लोकप्रियता घट रही है.
अखबार ने लिखा, “कुछ हलकों में यह धारणा है कि संभावित हार को देखते हुए बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव प्रचार के प्रति उदासीन रवैया अपना लिया है और खासकर आगामी संसदीय चुनावों को देखते हुए बेहद सतर्क रवैया अपना रहा है.”
इसमें कहा गया है कि पार्टी के नेता रैलियां और बैठकें कर रहे हैं लेकिन वह पुराना रवैया और प्रभाव दिख नहीं रहा है जो हमेशा बीजेपी की पहचान रही है.
13 नवंबर को सियासत ने संपादकीय में लिखा कि इन दिनों वरिष्ठ राजनेता और सार्वजनिक पदों पर बैठे लोग भी निजी हमले कर रहे हैं. इसमें कहा गया है कि उन्हें तथ्यों के साथ अपने आरोपों का समर्थन करना चाहिए और अगर वे सत्ता में हैं तो उन्हें अपने प्रदर्शन के आधार पर वोट मांगना चाहिए. हालांकि, अब शायद ही कोई उम्मीदवार या पार्टियां अपने प्रदर्शन या अब तक किए गए काम के आधार पर वोट मांग रही हैं.
14 नवंबर को, सियासत ने इन चुनाव अभियानों में प्रियंका गांधी वाड्रा की भूमिका पर एक संपादकीय प्रकाशित किया. अखबार ने कहा कि कर्नाटक में सफलता के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन ने बीजेपी की नींद उड़ा दी है. इसमें कहा गया है कि जिस तरह से वह पार्टी की बैठकों और रैलियों में सार्वजनिक मुद्दों को पेश करके बीजेपी पर निशाना साध रही हैं, उसने दोनों राज्यों में लोगों का ध्यान खींचा है.
उसी दिन, इंकलाब और रोज़नामा सहारा ने छत्तीसगढ़ में मोदी के उस बयान को अपने पहले पन्ने पर जगह दी कि कांग्रेस को राज्य सरकार से बाहर कर दिया जाएगा. इनमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भोपाल में एक सार्वजनिक रैली के दौरान मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए इसे भ्रष्टाचार की राजधानी बताया.
15 नवंबर को सियासत में एक संपादकीय में कहा गया कि मध्य प्रदेश में जनता का मूड बदलाव के पक्ष में दिख रहा है और लोग सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज हैं.
यह भी पढ़ें: उर्दू प्रेस ने समलैंगिक विवाह पर SC के फैसले को सराहा, कहा— ‘अप्राकृतिक प्रथा’ को ‘इलाज़’ की जरूरत
दिल्ली और दिवाली प्रदूषण
रोज़नामा ने एक संपादकीय में दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा के उस बयान की आलोचना की, जिसमें दिवाली पर पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए राजधानी के निवासियों की सराहना की गई थी.
रोजनामा के संपादकीय में कहा गया है कि दिवाली की रात पटाखों की चिंगारी ने पर्यावरण को प्रदूषित कर दिया था, लेकिन मिश्रा के बयान की चिंगारी ने कानून का उल्लंघन किया.
इसमें आगे कहा गया: “सत्तारूढ़ दल के एक महत्वपूर्ण नेता द्वारा कानून का यह घोर उल्लंघन न केवल निंदा का बल्कि अनिवार्य सजा का भी हकदार है, लेकिन कहीं से भी विरोध और आलोचना की एक भी आवाज नहीं सुनी गई. जागरूक नागरिक समाज भी इस मामले में चुप रहा.”
सुब्रत रॉय की मृत्यु
16 नवंबर को इंकलाब और रोज़नामा दोनों ने मुंबई में सुब्रत रॉय की मौत की खबर अपने पहले पन्ने पर छापी. रोजनामा ने पहले पन्ने पर राजनेताओं और अभिनेताओं द्वारा व्यक्त की गई संवेदनाएं प्रकाशित कीं.
इसमें लिखा था, “आपके जाने का यह दिन हमारी कल्पना से परे है, लेकिन इसे कौन रोक सकता था? हमारा दिल भरा हुआ है, हमारा मन बेचैन है, लेकिन जो सपने आपने कभी अखबार के लिए हमारे रोल मॉडल के रूप में हमारे दिलों में जगाए थे, वे आज भी हमारी आंखों में चमक रहे हैं. जब हम आपके निमंत्रण पर विभिन्न मीडिया संगठनों से आपके दृष्टिकोण में शामिल होने के लिए एक साथ आए, तो हमें महसूस हुआ कि हमारी आंखों के सामने कुछ नया सामने आ रहा है”
17 नवंबर को इंकलाब ने अपने संपादकीय में लिखा कि रॉय का नाम उन लोगों में लिया जाएगा जिन्होंने सपने देखने की हिम्मत की. इसमें कहा गया है कि 1978 में रॉय ने महज 2,000 रुपये से अपना कारोबार शुरू किया था. फिर दुनिया ने देखा कि कैसे सहारा अपने आप में एक नाम बन गया और रॉय की कुल संपत्ति हजारों करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
(संपादन: ऋषभ राज)
(उर्दूस्कोप को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: उर्दू प्रेस ने समलैंगिक विवाह पर SC के फैसले को सराहा, कहा— ‘अप्राकृतिक प्रथा’ को ‘इलाज़’ की जरूरत