scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमसमाज-संस्कृतिउर्दू प्रेस ने की कर्नाटक में कांग्रेस के जीत की तारीफ, लेकिन पार्टी में मतभेदों को सुलझाने की दी सलाह

उर्दू प्रेस ने की कर्नाटक में कांग्रेस के जीत की तारीफ, लेकिन पार्टी में मतभेदों को सुलझाने की दी सलाह

पेश है दिप्रिंट का राउंड-अप कि कैसे उर्दू मीडिया ने पिछले सप्ताह के दौरान विभिन्न समाचार संबंधी घटनाओं को कवर किया और उनमें से कुछ ने इसके बारे में किस तरह का संपादकीय रुख इख्तियार किया.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस की निर्णायक जीत और मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी नेताओं सिद्धारमैया और डी.के.शिवकुमार के बीच अंतिम लड़ाई इस सप्ताह उर्दू मीडिया के सुर्खियों में भी बनी रही.

इस महीने के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के बाद और 224 में से 135 सीटों की जीत के साथ, कांग्रेस को सिद्धारमैया और उसके राज्य इकाई प्रमुख शिवकुमार के बीच सत्ता संघर्ष का सामना करना पड़ा.

उर्दू के तीन प्रमुख समाचार पत्रों – सियासत, रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा और इंकलाब – ने पिछले शनिवार को कांग्रेस की जीत के बाद के घटनाक्रमों पर बारीकी से नज़र रखी.

अन्य समाचार जो उर्दू प्रेस ने विस्तार से कवर किया, वह मणिपुर की स्थिति थी – जो राज्य के जातीय कुकी आदिवासियों और गैर-आदिवासी मेइती समुदाय के बीच हिंसा के बाद हुई थी. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की रिपोर्ट को भी स्थान दिया.

दिप्रिंट इस हफ्ते उर्दू प्रेस में सुर्खियां बटोरने वाली सभी बातों का एक राउंड-अप लेकर आया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कर्नाटक में सीएम पद की लड़ाई

कर्नाटक के विकास ने पिछले शनिवार को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद अधिकांश सप्ताह के लिए उर्दू अखबारों के पहले पन्ने और संपादकीय स्थान में जगह बनाई.

चुनावों में कांग्रेस की जीत के तुरंत बाद, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “कर्नाटक में नफ़रत का बाज़ार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है.”

दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हम गरीबों के साथ थे, हमने उनके मुद्दों के लिए लड़ाई लड़ी.”

समाचार पत्रों ने उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों को भी कवर किया, जहां भाजपा ने मेयर पद की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की.

13 मई को जिस दिन कर्नाटक के वोटों की गिनती हुई – इंकलाब ने अपने संपादकीय में कहा कि अब यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्पष्ट हो गया है कि हिंदुत्व का मुद्दा हमेशा हर जगह काम नहीं करता, और करता भी हैं तो उसकी सफलता सीमित होती है. अखबार ने इस बात पर भी गौर फ़रमाया कि क्या हिंदुत्व की दुकान केवल भारत के उत्तर में ही चल सकती है, दक्षिण में नहीं.

एक दिन बाद अपने संपादकीय में सियासत ने कहा कि नौ साल में पहली बार कांग्रेस ने संगठित तरीके से चुनाव लड़ा है.

पार्टी की कर्नाटक इकाई ने कहा, उसने मतभेदों को दूर किया, जबकि उसके नेताओं ने पार्टी को पहले रखा और सफलता के लिए प्रयास किया. यह कांग्रेस की अन्य राज्य इकाइयों के अनुसरण के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है कि पार्टी ने राज्य के लोगों के विचार को समझने की भी कोशिश की और उसके अनुसार अपने वादों को पूरा किया.

उसी दिन, सहारा ने अपने संपादकीय में कहा कि कांग्रेस की बड़ी जीत विपक्षी गठबंधन में अपने कद को सुधारने में मदद करेगी और अगर यह 2024 के आम चुनावों की राजनीतिक गतिशीलता को प्रभावित करती है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

कर्नाटक को दक्षिण का प्रवेश द्वार कहा जाता है, संपादकीय में कहा गया कि यह कांग्रेस के लिए एक बड़ी जीत है और इससे उसके रैंक और फाइल का मनोबल बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी इस हार को आसानी से पचा नहीं पाएगी.

अखबारों ने पंजाब के संगरूर की एक अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ दायर 100 करोड़ रुपये के मानहानि के मुकदमे की खबरें भी छापीं. कर्नाटक चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में पार्टी द्वारा हिंदुत्व संगठन बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित इस्लामी संगठन, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से करने के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था. पार्टी ने कथित तौर पर यह भी कहा था कि सत्ता में आने पर वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देगी.

सीएम पद के लिए कांग्रेस के भीतर सत्ता संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए, सियासत ने 16 मई को एक संपादकीय में कहा कि पार्टी में दो सीएम उम्मीदवारों हैं – डी.के. शिवकुमार और सिद्धारमैया. संपादकीय में कहा गया है कि स्थिति को राजनीतिक अंतर्दृष्टि और समझदारी से संभालने की जरूरत है – जिसे भी मुख्यमंत्री का पद मिले, उस पर पूरी तरह से भरोसा किया जाना चाहिए और किसी भी संभावित नाराजगी को तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए.

19 मई को, सभी उर्दू अखबारों ने यह रिपोर्ट छापी कि सिद्धारमैया को कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है और वह 20 मई को शपथ लेंगे.

उसी दिन एक संपादकीय में, सियासत ने कांग्रेस को अपनी कर्नाटक जीत के बारे में अति उत्साही होने के प्रति आगाह किया. अख़बार ने रिपोर्ट किया कि अति आत्मसंतुष्ट होना और पार्टी द्वारा हासिल किए गए सभी लाभों को उलट देना कठिन नहीं था.

इसमें यह भी कहा गया कि कांग्रेस को राजस्थान में पार्टी के आंतरिक संकट पर ध्यान देना चाहिए, जहां उसके दो सबसे वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट, इस समय आमने-सामने हैं. संपादकीय में कहा गया है कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और पार्टी को मतभेदों को दूर करने और पार्टी इकाई के भीतर एकता बनाने की रणनीति तैयार करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: उर्दू प्रेस ने कहा- देश के शासकों को सोचना चाहिए कि पहलवान महिलाओं की आवाज़ क्यों अनसुनी की जा रही है


मणिपुर हिंसा

3 मई को मेइती और कुकी के बीच हुई हिंसा के बाद मणिपुर की स्थिति को उर्दू के तीनों अखबारों में प्रमुखता से जगह मिली.

17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार द्वारा किए गए सुरक्षा उपायों पर स्थिति की रिपोर्ट मांगी. एक दिन बाद, कांग्रेस ने घोषणा की कि वह हिंसा की पूछताछ करने के लिए राज्य में एक तथ्यान्वेषी दल भेज रही है.

अख़बारों ने देश के अन्य हिस्सों में भी हिंसा के बारे में लिखा – जैसे कि महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक गांव में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कथित झड़पें और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर तनाव.

14 मई को, महाराष्ट्र के अहमदनगर के शेवगांव में एक धार्मिक जुलूस को लेकर साम्प्रदायिक झड़पें हुईं. गांव में पथराव और तोड़फोड़ में आठ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.

16 मई को, शाहजहांपुर जिले के तिलहर कस्बे में भी तनाव की सूचना मिली थी, जब बड़ी संख्या में लोग एक पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए थे, एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, जिसने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद पर एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया था. कागजात ने बताया कि आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.

धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका की रिपोर्ट

16 मई को अमेरिकी विदेश विभाग ने ‘अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता’ पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की जिसमें फिर से भारत के संबंध में चिंता व्यक्त की गई है. रिपोर्ट ने विशेष रूप से देश में “धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों के खिलाफ कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हिंसा” पर प्रकाश डाला.

इस पर भारत सरकार ने कहा है कि रिपोर्ट “गलत सूचना और त्रुटिपूर्ण समझ” पर आधारित थी.

18 मई को प्रकाशित एक संपादकीय में, सियासत ने रिपोर्ट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें अमेरिकी विदेश विभाग या किसी अन्य संगठन के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं थी, जो कि एक ‘आंतरिक मामला’ था. संपादकीय में कहा गया है कि यह कुछ ऐसा है जिस पर देश का हर नागरिक सहमत होगा.

संपादकीय में कहा गया है कि साथ ही, भारत सरकार को देश में माहौल को और खराब होने से रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत है.

(संपादन: अलमिना खातून)
(उर्दूस्कोप को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘पहले कश्मीर फाइल्स, अब द केरला स्टोरी’, उर्दू प्रेस ने कहा- फिल्मों का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए


share & View comments