scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमफीचररियलिटी टीवी शो से लेकर रोमांस की आवाज बनने तक: अरिजीत सिंह की कहानी बॉलीवुड फिल्म जैसी है

रियलिटी टीवी शो से लेकर रोमांस की आवाज बनने तक: अरिजीत सिंह की कहानी बॉलीवुड फिल्म जैसी है

एकतरफ़ा प्यार के एंथम 'चन्ना मेरेया' से लेकर, बेफिक्र ज़िंदगी की निशानी 'इलाही' और 'तुम ही हो' जैसे गानों के लिए मशहूर अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड म्यूज़िक को एक नई पहचान दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले एक दशक में बॉलीवुड की सबसे पहचानी जाने वाली और असरदार आवाज़ों में शामिल अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी को प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की घोषणा की. इस घोषणा के साथ हिंदी फिल्मों में रोमांस की आवाज़ को नया रूप देने वाले उनके करियर पर पर्दा गिर गया.

38 वर्षीय गायक ने यह फैसला अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए साझा किया. उन्होंने साफ किया कि वह अब फिल्मों के लिए नए गाने नहीं गाएंगे, लेकिन संगीत से पूरी तरह दूर नहीं हो रहे हैं. सिंगर ने अपने फैसले के पीछे की वजहों पर विस्तार से कुछ नहीं कहा, लेकिन यह ज़रूर बताया कि उनकी रचनात्मक यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है.

सिंह ने लिखा, “भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं. मैं अच्छे संगीत का प्रशंसक हूं और आगे चलकर एक छोटे कलाकार के रूप में खुद सीखता रहूंगा और अपने दम पर और काम करूंगा. साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि मैं संगीत बनाना बंद नहीं करूंगा.”

एकतरफा प्यार के दर्द को बयां करने वाले ‘चन्ना मेरेया’ से लेकर, बेफिक्र ज़िंदगी का प्रतीक बने ‘इलाही’ और प्यार का एंथम ‘तुम ही हो’ तक, अरिजीत सिंह के गानों ने प्यार के अलग-अलग पहलुओं को आवाज़ दी है. ‘चन्ना मेरेया’ करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल (2016) का गाना है. ‘इलाही’ 2013 की कल्ट-क्लासिक फिल्म ये जवानी है दीवानी से है. ‘तुम ही हो’ 2013 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म आशिकी 2 का गाना है. सिंह का करियर इस बात का संकलन रहा है कि इंसान कैसे प्यार में पड़ता है और उसके अलग-अलग दौरों से गुजरता है.

सिंह ने अपने करियर की शुरुआत उस दौर में की, जब भारतीय टेलीविजन पर रियलिटी शोज़ अपने चरम पर थे. उन्होंने सा रे गा मा पा, इंडियन आइडल और फेम गुरुकुल जैसे शोज़ में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संगीत से जुड़े परिवार में जन्मे, शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित अरिजीत सिंह ने 2005 में 18 साल की उम्र में फेम गुरुकुल में हिस्सा लिया. हालांकि वह न तो यह शो जीत पाए और न ही फाइनल तक पहुंच सके, लेकिन उनकी गायकी ने लोगों पर असर छोड़ा. इस शो के जज जावेद अख्तर, शंकर महादेवन और केके थे. वह छठे स्थान पर रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गायन जारी रखा और आगे चलकर शो के विजेता से भी आगे निकल गए.

नाकामियों से ब्लॉकबस्टर हिट तक

फेम गुरुकुल के बाद उन्होंने एक और रियलिटी शो 10 के 10 ले गए दिल में हिस्सा लिया. यह शो फेम गुरुकुल और इंडियन आइडल के प्रतिभागियों के बीच एक म्यूजिकल मुकाबला था.

सिंह ने यह शो जीता और 10 लाख रुपये की इनामी राशि से अपना खुद का स्टूडियो बनाया. इसके बाद फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की नजर उन पर पड़ी और उन्हें फिल्म सावंरिया (2007) के लिए ‘यूं शबनमी’ गाना गाने का मौका मिला, जो रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म थी. लेकिन उनका गाया हुआ वर्जन एल्बम में शामिल नहीं किया गया और उस हिस्से को पार्थिव गोहिल ने गाया. इसके बाद रमेश तौरानी ने उन्हें एक म्यूजिक एल्बम के लिए साइन किया, लेकिन वह एल्बम भी कभी रिलीज़ नहीं हो सका.

अरिजीत सिंह को बड़ा ब्रेक फिल्म मर्डर 2 (2011) के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से मिला. इस फिल्म में इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडिस ने अभिनय किया था. फिल्म का संगीत मिथुन, हर्षित सक्सेना और संगीत-सिद्धार्थ ने दिया था.

हालांकि असली पहचान उन्हें दो साल बाद मिली, जब वह हर जगह छा गए और उनकी आवाज़ लोगों के ज़ेहन से निकल ही नहीं पाई. निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी फिल्म आशिकी 2 के लिए ‘तुम ही हो’ गाने के लिए अरिजीत सिंह को चुना. इस गाने के लिए सिंह को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद उन्होंने ऐ दिल है मुश्किल के टाइटल ट्रैक जैसे गानों के लिए कुल 7 और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते.

उन्होंने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (2014), ऐ दिल है मुश्किल (2016) और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा (2022) जैसी फिल्मों के लिए किए गए अपने काम के लिए भी कई पुरस्कार हासिल किए.

2025 में अरिजीत सिंह को परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया.

आतिफ असलम का जाना, किस्मत का बदलना

केके के बाद अरिजीत सिंह की भावुक आवाज़ बॉलीवुड में रोमांस की पहचान बन गई. प्यार में पड़ने से लेकर दिल टूटने तक, हर एहसास को उनकी आवाज़ ने छुआ. इसी तरह के जज़्बात जगाने वाला एकमात्र दूसरा गायक सीमा पार से था, आतिफ असलम.

2016 में, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकी लॉन्चपैड्स को निष्क्रिय करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की घोषणा की, तब इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने पाकिस्तानी कलाकारों और तकनीशियनों को बॉलीवुड परियोजनाओं में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया. इसके चलते आतिफ असलम को बॉलीवुड और भारत छोड़ना पड़ा.

उस साल अरिजीत सिंह की आवाज़ 37 हिंदी फिल्मों में सुनाई दी, जिनमें ऐ दिल है मुश्किल, रुस्तम और दंगल शामिल थीं. 2017 में जग्गा जासूस का ‘गलती से मिस्टेक’, हाफ गर्लफ्रेंड का ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’ और रईस का ‘ज़ालिमा’ जैसे गाने चार्टबस्टर बने.

आतिफ असलम के जाने से अरिजीत सिंह के लिए ज़्यादा काम के रास्ते खुले. प्रीतम के साथ उनकी जुगलबंदी ने इंडस्ट्री में उनकी जगह को और मज़बूत कर दिया, जहां उन्हें कभी प्रवेश भी मुश्किल से मिला था.

सिंह ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीते हैं — पद्मावत (2018) के ‘बिंते दिल’ और ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा (2022) के ‘केसरिया’ गाने के लिए.

10 के 10 ले गए दिल‘ में 10 लाख रुपये का कैश प्राइज जीतने से लेकर बॉलीवुड में प्रति गाने 10 लाख रुपये चार्ज करने तक, सिंह ने तेज़ी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं. उनकी नेट वर्थ अब 414 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिसमें उनकी प्लेबैक सिंगिंग और लाइव शो से होने वाली कमाई शामिल है.

एक इंटरव्यू में मशहूर पार्श्व गायक शान ने बताया कि प्रीतम के साथ उनके सहयोग ने अरिजीत सिंह के करियर को कैसे बनाया.

शान ने कहा, “मुझे लगता है कि अरिजीत ने आतिफ और कुछ अन्य कलाकारों की थोड़ी-थोड़ी खूबियां लीं. वह प्रीतम के साथ रहते हुए कई आवाज़ों की रिकॉर्डिंग में शामिल रहे, इसलिए उन्होंने उन्हें बहुत करीब से देखा. उन्होंने बहुत समझदारी से अपनी शैली बनाई और उसी से उन्हें बड़ी सफलता मिली.”

अपनी सफलता और कमाई के बावजूद, अरिजीत सिंह बॉलीवुड के ज़्यादातर गायकों से अलग हैं और आज भी अपने गृह नगर मुर्शिदाबाद में रहते हैं. काम पड़ने पर ही वह यात्रा करते हैं. अरिजीत सिंह की शादी उनकी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से हुई है. उनके दो बच्चे हैं, और कोयल की पिछली शादी से एक बेटी भी है. 2025 में जब ब्रिटिश गायक एड शीरन भारत आए, तो उन्होंने मुर्शिदाबाद में अरिजीत सिंह से मुलाकात की और उनके साथ ‘सैफायर’ गाने पर सहयोग किया. इस गाने के आधिकारिक म्यूजिक वीडियो में दोनों को शहर की गलियों में घूमते हुए दिखाया गया.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: बारामती प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में अजीत पवार भी शामिल—DGCA ने पुष्टि की


 

share & View comments