scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमBudget'अमृत काल का पहला बजट' विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव रखेगा : PM मोदी

‘अमृत काल का पहला बजट’ विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव रखेगा : PM मोदी

पीएम ने कहा, 'अमृत ​​काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा. यह वंचितों को प्राथमिकता देता है. यह बजट गरीब लोगों, मध्यम वर्ग और किसानों सहित एक आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘अमृत काल का पहला बजट’ की सराहना की और कहा कि यह एक विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव रखेगा.

पीएम ने कहा, ‘अमृत ​​काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा. यह वंचितों को प्राथमिकता देता है. यह बजट गरीब लोगों, मध्यम वर्ग और किसानों सहित एक आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा. मैं इस ऐतिहासिक बजट के लिए निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई देता हूं.’

यह देखते हुए कि पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान ‘विश्वकर्मा’ के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएगा, प्रधानमंत्री ने कहा कि पहली बार उनके समर्थन से संबंधित योजनाओं को बजट में शामिल किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘देश के लिए पारंपरिक रूप से अपने हाथों से मेहनत करने वाले, ‘विश्वकर्मा’ इस देश के निर्माता हैं. पहली बार ‘विश्वकर्मा’ के प्रशिक्षण और सहायता से संबंधित योजना बजट में लाई गई है. उनके प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी, ऋण और बाजार समर्थन के लिए तैयारियां की गई हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विशेष बचत योजना

प्रधानमंत्री ने महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के सरकार के प्रयासों को रेखांकित भी किया.

उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

इस बजट में महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भी शुरू की गयी है.

अपने 2023 के केंद्रीय बजट भाषण में, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और लड़कियों के लिए एक नई, वन टाइम सेविंग स्कीम की स्थापना की घोषणा की, जिसे महिला सम्मान बचत पत्र (बचत प्रमाणपत्र) कहा जायेगा. इस योजना में महिलाओं के लिए 2 लाख रुपये तक जमा करने की सुविधा होगी.

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मिलेट्स पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है तो उसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों के नसीब में है. अब इस ‘सुपर फूड’ को ‘श्री अन्न’ के नाम से एक नई पहचान दी गई है. ‘श्री अन्न’ से हमारे छोटे किसानों और किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक सबल मिलेगा.

पीएम ने कहा, नए बजट के नए संकल्पों को लेकर चलें और वर्ष 2047 में समृद्ध भारत, समर्थ भारत और हर प्रकार से संपन्न भारत की यात्रा को आगे बढ़ाएं.


यह भी पढ़ें: बजट 2023: वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए बचत पत्र, युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की


share & View comments