मुगल दौर के बंदरगाहों से लेकर डचों से हुए समुद्री युद्धों और बॉम्बे के व्यापारी घरानों तक — गुजराती मुस्लिमों ने कभी हिंद महासागर की दुनिया को आकार दिया था, बहुत पहले, जब उनके एक वंशज ने न्यूयॉर्क जीता.
यूनिवर्सिटी के तीन डॉक्टरों पर आरोप है कि वो उस आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थे, जिसने 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया.