scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअदालत का फैसला पलट कर सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर कानून संभव नहीं: विजयन

अदालत का फैसला पलट कर सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर कानून संभव नहीं: विजयन

विजयन ने कहा, ‘सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से संबंधित उच्चतम न्यायालय का फैसला मौलिक अधिकारों से जुड़ा है. राज्य सरकार शीर्ष अदालत का फैसला लागू करने के लिए बाध्य है.’

Text Size:

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कहा कि सबरीमला के अयप्पा मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले को पलटने के लिए कोई कानून लाना राज्य सरकार के लिए संभव नहीं है.

विजयन ने विधानसभा में विपक्षी यूडीएफ के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि शीर्ष अदालत का 28 सितंबर, 2018 का फैसला जल्लीकट्टू या बैलगाड़ी दौड़ से संबंधित फैसले जैसा नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से संबंधित उच्चतम न्यायालय का फैसला मौलिक अधिकारों से जुड़ा है. राज्य सरकार शीर्ष अदालत का फैसला लागू करने के लिए बाध्य है.’

उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल सितंबर में सबरीमला के अयप्पा मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं द्वारा पूजा करने पर लगी रोक हटा ली थी और इस तरह उसने इस मंदिर में उनके प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.

शीर्ष अदालत के 28 सितंबर, 2018 के इस फैसले के खिलाफ एक समीक्षा याचिका दायर की गयी है और उस पर इसी माह उसका आदेश आने की संभावना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रजस्वला आयुवर्ग की महिलाओं को (मंदिर में) प्रवेश करने से रोकना उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होगा और संविधान के विरूद्ध होगा.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कानूनी राय ली है और उसके हिसाब से इस कानून को लाना संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि जो लोग सबरीमला मंदिर में प्रवेश पर इसे कानून लाने करने की बात करते हैं, वे श्रद्धालुओं को ठग रहे हैं.

माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार पिछले वार्षिक तीर्थाटन सत्र के दौरान रजस्वला आयुवर्ग की दो महिलाओं के मंदिर में प्रवेश पर आलोचना से घिर गयी थी.

share & View comments