scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसेल और माईगव ने 'सेल-ई-ब्रेशन' रचनात्मक प्रतियोगिता शुरू की

सेल और माईगव ने ‘सेल-ई-ब्रेशन’ रचनात्मक प्रतियोगिता शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत सरकार के डिजिटल नागरिक सहभागिता मंच माईगव के सहयोग से ‘सेल-ई-ब्रेशन’ नामक एक रचनात्मक प्रतियोगिता शुरू की है।

सेल ने एक बयान में कहा कि इस पहल का मकसद नए भारत के निर्माण में इस्पात की भूमिका को डिजिटल कहानी के माध्यम से आम जन तक पहुंचाना है।

‘इस्पात से राष्ट्र निर्माण, सेल है मजबूत भरोसे की पहचान’ थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में देश के ‘डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स’ को रील, चलचित्र और डिजिटल विज्ञापनों के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया है।

प्रतिभागी यह दर्शा सकते हैं कि चाहे अटल सेतु हो, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हो या चंद्रयान मिशन, सेल ने कैसे भारत की प्रगति को मजबूती दी है।

बयान के अनुसार इस प्रतियोगिता को चार प्रमुख विषयों में बांटा गया है। पहला विषय ‘भारत के बड़े सपनों का निर्माण’ है, जिसमें एक्सप्रेसवे, रेलवे और बुनियादी ढांचे में सेल की भूमिका को दर्शाया जा सकता है। दूसरा विषय ‘देश की ढाल और अंतरिक्ष का साथी’ है, जो सीमाओं पर तैनात टैंकों, युद्धपोतों और अंतरिक्ष रॉकेटों में इस्तेमाल होने वाले विशेष इस्पात पर केंद्रित है।

तीसरा विषय ‘समाज और जीवन’ है, जो सेल के अस्पतालों, स्कूलों और कौशल विकास केंद्रों के जरिए मानवीय संबंधों पर आधारित होगा। चौथा विषय ‘दैनिक जीवन में सेल’ है, जो घर की छतों (टीएमटी सरिया) से लेकर रसोई के बर्तनों तक इस्पात की मौजूदगी से संबंधित है।

शीर्ष पांच प्रविष्टियों में से प्रत्येक को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और सेल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर प्रदर्शित होने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता 30 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2026 है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments