चेन्नई, 30 जनवरी (भाषा) कांग्रेस-द्रमुक संबंधों में किसी भी तरह की दरार को खारिज करते हुए तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के. सेल्वापेरुंथगई ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पार्टियां एक सप्ताह में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू करेंगी।
सेल्वापेरुंथगई ने भरोसा जताया कि सीट बंटवारे पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के साथ बातचीत के दौरान उनकी पार्टी को अपेक्षित संख्या में सीट मिलेंगी।
इस बीच, द्रमुक की उप महासचिव कनिमोई ने शुक्रवार को थूथुकुडी में पत्रकारों से कहा कि दोनों पार्टियों के बीच शुरुआती अनौपचारिक बातचीत ‘‘अच्छी’’ रही है। कनिमोई ने इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन वार्ता के बाद सीट बंटवारे की घोषणा करेंगे।
सेल्वापेरुंथगई ने यहां से लगभग 45 किलोमीटर दूर तिरुवल्लूर में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम अपने सहयोगी पर दबाव नहीं डाल रहे हैं। हम उनसे इच्छित सीट की मांग करेंगे और उम्मीद है कि द्रमुक हमारी इच्छा के मुताबिक सीट देगी।’’
हाल में राष्ट्रीय राजधानी में कनिमोई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुलाकात के बारे में टीएनसीसी प्रमुख ने कहा, ‘‘हम बातचीत कर रहे हैं। हम लगभग एक सप्ताह में फिर से बातचीत शुरू करेंगे।’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उस मुलाकात के विपरीत, कनिमोई की हमारे नेता के साथ मुलाकात गरिमामय थी।’’
द्रमुक ने 2021 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 25 सीट दी थी और कांग्रेस ने 18 सीट पर जीत हासिल की।
कनिमोई ने राहुल गांधी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में विस्तार से बताए बिना कहा, ‘‘चर्चा समाप्त होने के बाद हमारी पार्टी के अध्यक्ष घोषणा करेंगे।’’
पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में तमिलनाडु के कांग्रेस प्रभारी गिरीश चोडंकर और सेल्वापेरुंथगई सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चेन्नई में द्रमुक मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में स्टालिन से मुलाकात की थी और सीट-बंटवारे पर चर्चा करने की प्रक्रिया शुरू की थी।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
