scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशकेरल में जिला अस्पतालों में रजोनिवृत्ति क्लिनिक खोले जाएंगे, 3 करोड़ रू का बजट आवंटित

केरल में जिला अस्पतालों में रजोनिवृत्ति क्लिनिक खोले जाएंगे, 3 करोड़ रू का बजट आवंटित

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 29 जनवरी (भाषा) केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को जिला अस्पतालों में विशेष रजोनिवृत्ति क्लिनिक स्थापित करने की घोषणा की।

विधानसभा में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल ने कहा कि क्लीनिक स्थापित करने के लिए तीन करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

रजोनिवृत्ति एक महिला के जीवन का एक प्राकृतिक चरण है। इसके गहन शारीरिक और भावनात्मक प्रभाव के बावजूद अक्सर इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है।

महिलाओं को हार्मोन असंतुलन, नींद संबंधी विकार, मानसिक तनाव और हड्डियों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते कई महिलाओं को विशिष्ट देखभाल की आवश्यकता होती है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नए क्लिनिक का उद्देश्य एक ही स्थान पर चिकित्सा परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, हृदय, हड्डी और हार्मोनल स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ दवाएं और मार्गदर्शन प्रदान करना है।

इससे पहले महाराष्ट्र में सरकारी अस्पतालों और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में इस तरह के क्लिनिक खोले गए थे।

महाराष्ट्र ने इस पहल की शुरुआत इस वर्ष मकर संक्रांति (14 जनवरी) के अवसर पर की।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments